आज भी जेठ-जेठानी के पैर छूती हैं नीतू कपूर, तो ससुरालियों की सेवा में कसर नहीं छोड़ती बहुरानी आलिया.. गजब है Kapoor Family के संस्कार

कपूर परिवार के संस्कार तो एक दूसरे के लिए स्नेह, प्रेम और सम्मान हमेशा ही चर्चा में रहता है। राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती की वायरल वीडियोज में सास नीतू से लेकर बहू आलिया तक का घेरलू संस्कारी अवतार देख फैंस दीवाने हो गए हैं। देखें कपूर परिवार से सीखने वाली बातें, फैमिली वैल्यू, पेरेंटिंग टिप्स।

कपूर परिवार के संस्कार
01 / 07

कपूर परिवार के संस्कार

परिवार प्रेम, सम्मान, स्नेह तो संस्कारों के मामले में कपूर परिवार के एक एक सदस्य का मुकाबला करना मुश्किल है। राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती की वीडियोज में जेठ-जेठानी से मिलती नीतू जी को मेहमान संभालती आलिया को देख सब तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

संस्कारों ने जीता दिल
02 / 07

संस्कारों ने जीता दिल

ससुराल के फंक्शन में आए मेहमानों की आव भगत करने में बेशक ही आलिया भट्ट ने किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी। और हाथ पकड़-पकड़कर सबका स्वागत किया। बेशक ही ये संस्कार हर किसी को अपनाने चाहिए।

जेठ से मिलती नीतू जी
03 / 07

जेठ से मिलती नीतू जी

कपूरों के संस्कार की बात करें, तो वायरल वीडियो में जेठ रणधीर से पैर छूकर मिलती नीतू जी की खूब तारीफ हो रही है। 66 की उम्र में भी राहा की दादी घर के बड़ों से इतना झुककर मिलती हैं।

बहू भी नहीं पीछे
04 / 07

बहू भी नहीं पीछे

सास जैसे ही आलिया ने भी परिवार के हर सदस्य को झुक झुककर फंक्शन में शामिल किया। वहीं किसी को लेफ्ट आउट फील नहीं होने दिया।

ससुर से मिलते रणबीर
05 / 07

ससुर से मिलते रणबीर

आलिया नीतू के ही नहीं रणबीर के भी संस्कार और सम्मान देने का तरीका गजब हैं। अपने घर के प्रोग्राम में रणबीर ने ससुर मुकेश की भी जमकर आवभगत की थी। हर बेटे-दामाद को ये चीज सीखनी ही चाहिए।

बड़े पापा का सहारा
06 / 07

बड़े पापा का सहारा

रणबीर ने जैसे ही बड़े पापा रणधीर जी को खड़े होने के लिए सहारा तलाशते देखा, तो तुरंत रणबीर अपना कंधा लेकर आगे आ गए। तो वहीं दूसरी तरफ से करिश्मा भी तैयार थीं।

जेठानी जी से मिलती नीतू
07 / 07

जेठानी जी से मिलती नीतू

नीतू जी जेठानी बबीता से भी पैर छूकर खूब स्नेह के साथ मिली थी। बेशक ही घर के बड़ो का आदर करना, तो सम्मान से सबका स्वागत करने का कपूर परिवार का तरीका सबको अपनी जिंदगी में अपनाना ही चाहिए। और बड़ों के ऐसे बर्ताव करने से ही बच्चे भी सीखेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited