आज भी जेठ-जेठानी के पैर छूती हैं नीतू कपूर, तो ससुरालियों की सेवा में कसर नहीं छोड़ती बहुरानी आलिया.. गजब है Kapoor Family के संस्कार

कपूर परिवार के संस्कार तो एक दूसरे के लिए स्नेह, प्रेम और सम्मान हमेशा ही चर्चा में रहता है। राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती की वायरल वीडियोज में सास नीतू से लेकर बहू आलिया तक का घेरलू संस्कारी अवतार देख फैंस दीवाने हो गए हैं। देखें कपूर परिवार से सीखने वाली बातें, फैमिली वैल्यू, पेरेंटिंग टिप्स।

01 / 07
Share

कपूर परिवार के संस्कार

परिवार प्रेम, सम्मान, स्नेह तो संस्कारों के मामले में कपूर परिवार के एक एक सदस्य का मुकाबला करना मुश्किल है। राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती की वीडियोज में जेठ-जेठानी से मिलती नीतू जी को मेहमान संभालती आलिया को देख सब तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

02 / 07
Share

संस्कारों ने जीता दिल

ससुराल के फंक्शन में आए मेहमानों की आव भगत करने में बेशक ही आलिया भट्ट ने किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी। और हाथ पकड़-पकड़कर सबका स्वागत किया। बेशक ही ये संस्कार हर किसी को अपनाने चाहिए।

03 / 07
Share

जेठ से मिलती नीतू जी

कपूरों के संस्कार की बात करें, तो वायरल वीडियो में जेठ रणधीर से पैर छूकर मिलती नीतू जी की खूब तारीफ हो रही है। 66 की उम्र में भी राहा की दादी घर के बड़ों से इतना झुककर मिलती हैं।

04 / 07
Share

बहू भी नहीं पीछे

सास जैसे ही आलिया ने भी परिवार के हर सदस्य को झुक झुककर फंक्शन में शामिल किया। वहीं किसी को लेफ्ट आउट फील नहीं होने दिया।

05 / 07
Share

ससुर से मिलते रणबीर

आलिया नीतू के ही नहीं रणबीर के भी संस्कार और सम्मान देने का तरीका गजब हैं। अपने घर के प्रोग्राम में रणबीर ने ससुर मुकेश की भी जमकर आवभगत की थी। हर बेटे-दामाद को ये चीज सीखनी ही चाहिए।

06 / 07
Share

बड़े पापा का सहारा

रणबीर ने जैसे ही बड़े पापा रणधीर जी को खड़े होने के लिए सहारा तलाशते देखा, तो तुरंत रणबीर अपना कंधा लेकर आगे आ गए। तो वहीं दूसरी तरफ से करिश्मा भी तैयार थीं।

07 / 07
Share

जेठानी जी से मिलती नीतू

नीतू जी जेठानी बबीता से भी पैर छूकर खूब स्नेह के साथ मिली थी। बेशक ही घर के बड़ो का आदर करना, तो सम्मान से सबका स्वागत करने का कपूर परिवार का तरीका सबको अपनी जिंदगी में अपनाना ही चाहिए। और बड़ों के ऐसे बर्ताव करने से ही बच्चे भी सीखेंगे।