Fashion Fight: दीपिका के कपड़े चुराकर पहनतीं हैं आलिया भट्ट? शादी तक में कर डाला था कॉपी, आखिरी वाली तो एक ही दर्जी से सिलवाई
आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के बीच अक्सर ही फैशन की टक्कर चलती रहती है। दीपिका के लुक्स को तो कई बार आलिया ने हूबहू कॉपी तक किया है। ब्लेजर पैंट से लेकर साड़ी और सूट तक में भी दोनों एकदम बहने लग रही थीं। देखें आलिया भट्ट ने कब कब दीपिका को कॉपी किया, आलिया साड़ी ब्लाउज डिजाइन, ब्लेजर पैंट फोटो।
एक दूसरे के कपड़े चुराती हैं आलिया-दीपिका
आलिया और दीपिका दोनों ही बॉलीवुड की फैशन क्वीन्स हैं। हालांकि कई कई बार दोनों ने बिल्कुल ही एक जैसे कपड़े पहन डाले हैं। यहां तक की कुछ में से जरा सा अंतर बताना भी मुश्किल है। यहां देखें कौन किसके कपड़े चुराकर पहनता है, आलिया बनाम दीपिका।
शादी में पहनी थी कुर्ती
दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में खास नारंगी रंग की कुर्ती पहनी थी। वैसी ही सेम सेम टू सेम रंग वाली कुर्ती और बड़े बड़े झुमके आलिया ने भी अपनी शादी के फंक्शन में पहन डाले थे।
सेम पैटर्न की साड़ी
आलिया और दीपिका का ये वाला लुक भी फैंस को बहुत हद तक सेम ही लगता है। मल्टीकलर कलर थीम की ये साड़ी और कट स्लीव्स का ब्लाउज तो बिल्कुल ही सेम है।
फ्रिल वाली ड्रेस
आलिया और दीपिका की ये ग्रीन फ्रिल वाली ड्रेस का कलर थोड़ा उन्नीस बीस था। उसके अलावा ये ड्रेस भी बहुत हज तक सेम ही थी।
ब्लेजर पैंट लुक
दीपिका का ये वाइट ट्रेल स्लीव्स वाला ब्लैजर और बेल बॉटम वाला लुक खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद आलिया भट्ट ने हूबहू कपड़े पहन डाले थे। दोनों की ड्रेस में कोई भी अंतर बता पाना मुश्किल है।
16 की उम्र में 26 की लगी ये हसीनाएं, कच्ची उम्र में एक्टिंग से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को छोड़ दिया पीछे
Top 7 TV Gossips: हर्षद चोपड़ा संग रोमांस करेंगी शिवांगी जोशी, जेनिफर मिस्त्री ने खोली TMKOC कलाकारों की पोल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम के गेंदबाज देखकर सब सोच में पड़ जाएंगे
हिंदू धर्म के 7 प्रमुख श्राप कौन से हैं, रामायण और महाभारत में है इनका उल्लेख, विष्णु जी ने भी झेला अभिशाप
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में नजर आई एक और सुंदरी, खूबसूरत आंखें देख किसी को याद आ रही ऐश्वर्या तो किसी को मोनालिसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited