Fashion Fight: जैसी मां वैसी ही बेटियां!! मम्मी श्रीदेवी के कपड़ें पहन यूं सादगी की मूरत लगती हैं जान्हवी-खुशी, साड़ी से लेकर गाउन तक किए फ्लॉन्ट
श्रीदेवी की दोनों ही बेटियां बेशक मम्मी की कॉपी लगती हैं। वहीं अक्सर ही जान्हवी खुशी श्रीदेवी के पुराने कपड़े पहन मां को खास अंदाज में याद करती हैं। यहां देखें कब कब जान्हवी कपूर ने मां के कपड़े पहने हैं, और कौन किस रूप में सबसे बेस्ट लगा।
मां की परछाई लगीं जान्हवी
बेशक ही जान्हवी कपूर हर रूप में श्रीदेवी की परछाई लगती हैं। अक्सर जान्हवी तो उनकी बहन खुशी ने भी मम्मी के पुराने कपड़े फ्लॉन्ट किए हैं। श्रीदेवी के गुलाबी ऑर्गेंजा दुपट्टे तो सफेद कुर्ती में जान्हवी मां की फोटो कॉपी लग रही हैं। वहीं फूल वाले हेयरस्टाइल में भी जान्हवी गजब लग रही हैं।और पढ़ें
खुशी भी नहीं पीछे
न केवल जान्हवी बल्कि उनकी छोटी बहन खुशी भी मम्मी के कपड़े पहनती हैं। इस पुराने फ्लावर और तितली वाले श्रीदेवी के नीले पजामे में खुशी भी काफी क्यूट और कैजुअल लग रही हैं।और पढ़ें
मां की साड़ी में चमकी
जान्हवी का ये सिल्क बनारसी साड़ी वाला लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ था। ये साड़ी उनकी मां ने भी बहुत ही खूबसूरत प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप की थी। मां की पुरानी साड़ी में बेशक ही बेटियों के चेहरे का नूर कुछ और ही होता है।और पढ़ें
गाउन में लगीं प्यारी
अपनी डेब्यू फिल्म आर्चीज की स्क्रीनिंग में खुशी ने मां का पुराना गोल्डन सीक्वेन का ट्यूब फिश कट गाउन फ्लॉन्ट किया था। बन हेयरस्टाइल और डायमंड नेकलेस के साथ श्रीदेवी की छोटी लाडली मां जैसी ही लग रही हैं।और पढ़ें
मां-बेटी का बॉस लेडी लुक
जान्हवी ने हाल ही में दोबारा मां श्रीदेवी का ये अरमानी का विंटेज ब्लेजर पैंट सूट फ्लॉन्ट किया था। डी वी नेक का ब्लेजर जान्हवी के फिजिक पर खूब जच रहा है।और पढ़ें
Bigg Boss 18: करण के हाथ में ट्रॉफी देख इन 7 सितारों के तन-बदन में लगेगी आग, माथा पीटते रह जाएंगे लाडले विवियन
भारत का कौन सा शहर IAS की कोचिंग के लिए है सबसे बेस्ट, कहा जाता है यूपीएससी की फैक्ट्री
घर के लिविंग रूम में किन पांच चीजों को रखना शुभ माना जाता है?
कॉलेज में पढ़ाई के साथ करें मोटी कमाई, देखें 5 सरकारी इंटर्नशिप प्रोग्राम
एडिलेड में यशस्वी के निशाने पर होगा सचिन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited