सुपर क्यूट है टीना डाबी के एक्स हस्बैंड IAS अतहर का बेटा, देखें परिवार की प्यारी तस्वीरें
IAS टीना डाबी के एक्स हस्बैंड अतहर आमिर खान ने अपने बेटे की तस्वीरें पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की है। बेटे के जन्म के एक महीने बाद उन्होंने अपनी पत्नी मेहरीन और बेटे इहान की तस्वीरें शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां देखें परिवार की खूबसूरत तस्वीरें।
अतहर आमिर खान
2016 बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। वो अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अतहर 19 जून को पिता बने हैं। पिता बनने के बाद उन्होंने पहली बार अपने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। यहां देखें क्यूट फैमिली पिक्स।
19 जून को पिता बने
टीना डाबी के एक्स हस्बैंड आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान 19 जून को पिता बने हैं। पिता बनने के बाद उन्होंने हाल ही में अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की है।
मनाई सालगिरह
अतहर ने बेटे के एक महीने पूरे होने पर उसकी सालगिरह मनाई गई है।
शेयर की तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट में आईएएस अतहर ने लिखा है कि, Our biggest blessing ….Ehaan 19.06.24 #1monthold, यानी भगवान की तरफ से सबसे बड़ा आशीर्वाद।
पत्नी और बेटे संग अतहर
पोस्ट में अतहर और उनकी वाइफ महरीन अपने बेटे Ehaan की 1 महीने की सालगिरह सेलिब्रेट करते नज़र आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने बेटे का चेहरा इमोजी से छिपा रखा है।
2022 में महरीन काजी से शादी
बता दें कि अतहर आमिर खान ने 2022 में महरीन काजी से शादी की। महरीन उनकी दूसरी पत्नी हैं।
डॉक्टर हैं महरीन
महरीन पेशे से एक डॉक्टर हैं।
ऋतिक रोशन की ढीली-ढाली शर्ट पहनकर दुबई से लौटी सबा, हाथों में हाथ डाल रोमांटिक अंदाज में दिखे कपल
Kanpur Lucknow Expressway: लखनऊ कानपुर के बीच की दूरी बस 45 मिनट में होगी तय, बस इस तारीख का इंतजार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच हीरो, इस लिस्ट में रोहित-कोहली दूर-दूर तक नहीं
ट्रेन के डिब्बे का साइज कितना होता है, जानें एक कोच में कितनी सीटें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 भारतीय गेंदबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited