सुपर क्यूट है टीना डाबी के एक्स हस्बैंड IAS अतहर का बेटा, देखें परिवार की प्यारी तस्वीरें

IAS टीना डाबी के एक्स हस्बैंड अतहर आमिर खान ने अपने बेटे की तस्वीरें पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की है। बेटे के जन्म के एक महीने बाद उन्होंने अपनी पत्नी मेहरीन और बेटे इहान की तस्वीरें शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां देखें परिवार की खूबसूरत तस्वीरें।

01 / 07
Share

अतहर आमिर खान

2016 बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। वो अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अतहर 19 जून को पिता बने हैं। पिता बनने के बाद उन्होंने पहली बार अपने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। यहां देखें क्यूट फैमिली पिक्स।

02 / 07
Share

19 जून को पिता बने

टीना डाबी के एक्स हस्बैंड आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान 19 जून को पिता बने हैं। पिता बनने के बाद उन्होंने हाल ही में अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की है।

03 / 07
Share

मनाई सालगिरह

अतहर ने बेटे के एक महीने पूरे होने पर उसकी सालगिरह मनाई गई है।

04 / 07
Share

शेयर की तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट में आईएएस अतहर ने लिखा है कि, Our biggest blessing ….Ehaan 19.06.24 #1monthold, यानी भगवान की तरफ से सबसे बड़ा आशीर्वाद।

05 / 07
Share

पत्नी और बेटे संग अतहर

पोस्ट में अतहर और उनकी वाइफ महरीन अपने बेटे Ehaan की 1 महीने की सालगिरह सेलिब्रेट करते नज़र आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने बेटे का चेहरा इमोजी से छिपा रखा है।

06 / 07
Share

2022 में महरीन काजी से शादी

बता दें कि अतहर आमिर खान ने 2022 में महरीन काजी से शादी की। महरीन उनकी दूसरी पत्नी हैं।

07 / 07
Share

डॉक्टर हैं महरीन

महरीन पेशे से एक डॉक्टर हैं।