दिल्ली की अफलातून बारिश में भी सूख जाएंगे गीले कपड़े, बस आजमाएं ये 3 उपाय तो धूप की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

बरसात के मौसम में लगातार बारिश और हवा में नमी काफी परेशानी करती है। इसकी वजह से कपड़े धोने के बाद अच्छी तरह सूख नहीं पाते हैं। कपड़ों में से स्मैल भी आने लगती है। आज आपको कपड़े सुखाने के आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर मिनटों में गीले कपड़े सुखा सकते हैं।

01 / 06
Share

10 मिनट में ऐसे सूखेंगे गीले कपड़े

मॉनसून में मौसम तो सुहावना हो जाता है, लेकिन बात जब कपड़े सुखाने की आती है तो ये सबसे बड़ा सिरदर्द बन जाता है। कई बार तो कपड़ों को सूखने में चार दिन तक लग जाते हैं। इतना ही नहीं, बरसात में कपड़े बिना धूप के सुखाए जाते हैं, तब उनमें सीलन जैसी बदबू भी आने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर आप भी इस मौसम में कपड़े सुखाने को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो आज आपको बेहतरीन तरीकों के बारे में जान लेना चाहिए। इन तरीकों को अपनाकर आप मिनटों में गीले कपड़े सुखा सकते हैं। इससे कपड़ों की स्मैल भी दूर हो जाएगी और आपकी परेशानी भी खत्म हो जाएगी।

02 / 06
Share

​प्रेस करके सुखाएं कपड़े​

धूप के बिना गीले कपड़ों को मिनटों में सुखाने के लिए सबसे आसान और असरदार तरीका आयरन है। आप धीरे-धीरे कपड़ों को प्रेस करें, तो उसमें से पानी भाप बनकर उड़ जाएगा और आपके कपड़े सूख जाएंगे। हालांकि, प्रेस करने से पहले आप कपड़ों को धोकर अच्छी तरह निचोड़ लें और उसे कुछ देर तक किसी रस्सी पर लटका दें, फिर प्रेस करें। इससे आपके कपड़े मिनटों में पूरी तरह सूख जाएंगे और उनमें से किसी तरह की स्मैल भी नहीं आएगी। आप वॉशिंग मशीन के ड्रायर में कपड़े सुखाने के बाद भी प्रेस कर सकते हैं, ताकि कपड़े पूरी तरह सूख जाएं।

03 / 06
Share

​माइक्रोवेव ओवन करें इस्तेमाल​

ओवन का इस्तेमाल करके भी गीले कपड़ों को जल्दी सुखाया जा सकता है। हालांकि माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल छोटे कपड़ों के लिए ही करना ज्यादा कारगर रहता है। आप अपने अंडरवियर, मौजे और रूमाल जैसे छोटे कपड़ों को ओवन की मदद से सुखा सकते हैं। ओवन में कपड़े सुखाने के लिए आप कपड़ों से पानी निचोड़ दें और अपने कपड़ों को बेकिंग शीट पर रखें। इसके बाद ओवन के अंदर रखें। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा देर तक कपड़े ओवन में न रखें, वरना कपड़े खराब भी हो सकते हैं।

04 / 06
Share

​हेयर ड्रायर से सुखाएं कपड़े​

बारिश के मौसम में कपड़ों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जा सकता है। गीले कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर ड्रायर को हीट मोड पर लगाएं और फिर कपड़े सुखाएं। हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा गीले कपड़ों को सुखाने में कारगर साबित हो सकती है। इससे कपड़ों की स्मैल दूर हो जाएगी।

05 / 06
Share

​कूलर आएगा काम​

मौसम ठंडा हो जाए तो कूलर की जरूरत नहीं लगती, लेकिन यह कपड़े सुखाने में बहुत काम आ सकता है। कपड़ों को स्टैंड पर डालें और उनके सामने कूलर चालू कर दें। हालांकि, ध्यान रहे कि इस दौरान कूलर का वॉटर पंप बंद हो, नहीं तो कपड़ों में नमी बैठ जाएगी और उन्हें सूखने में भी ज्यादा समय लगेगा।

06 / 06
Share

​कमरे के मॉइस्चर को करें कंट्रोल​

कोशिश करें कि ऐसे कमरे का इस्तेमाल करें जहां मॉइस्चर कम हो। अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है तो उस कमरे में कपड़ों के स्टैंड के पास नमक का बोल रख दें, इससे वहां मौजूद मॉइस्चर को कम करने और कपड़ों को जल्दी सुखाने में मदद मिलेगी।