रात में बत्तियां जलाते ही घर में लग जाता है कीड़ों का जमावड़ा, तो आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दूर दूर तक नहीं फटकेंगे Insects

अगर आप भी कीड़े की समस्या से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इनसे तुरंत निजात पा सकेंगे।

01 / 06
Share

कीड़ों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

हल्की हल्की सर्दियां आते ही कीड़ों का आतंक बढ़ जाता है। घर की लाइट पर ये अपना डेरा जमा लेते हैं। ज्यादातर घरों में ये देखने को मिलता है कि जैसे ही लाइट जलती है वैसे ही कीड़े झुंड में आ जाते हैं। जिससे काफी परेशानी होती है। इन कीड़ों की वजह से खाना खाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको इन कीड़ों से छुटकारा पाने के कुछ आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं।

02 / 06
Share

नीम का तेल

कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नीम के तेल को पानी के साथ मिलकर स्प्रे बॉटल में भरकर लाइट के आस पास और घर के खिड़की दरवाजों पर छिड़कें। ऐसा करने से कीड़े नहीं आएंगे।

03 / 06
Share

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा कीड़ों को दूर भगाने में सहायक है। तुलसी का पौधा घर के अंदर रखने से भी कीड़े नहीं आते हैं। इसकी गंध से वो दूर भागते हैं।

04 / 06
Share

पीली बत्तियां

कीड़े पीली रोशनी की ओर कम आकर्षित होते हैं। ऐसे में घर में आप पीली बत्तियां लगाएं। सफेद लाइट पर कीड़े तुरंत आते हैं।

05 / 06
Share

मच्छरदानी

वहीं कीड़ों के आतंक से बचने के लिए आप मच्छरदानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घर की खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी लगाएं।

06 / 06
Share

प्याज

प्याज की तीखी और तेज गंध से कीड़े दूर भागते हैं। इसके लिए प्याज के रस को स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर इसे लाइट के आसपास, खिड़की, दरवाजों पर छिड़कें।