​साउथ की ऐश्वर्या का ब्राइडल लुक देख भूल जाएंगे आलिया-परिणीति का दुल्हन अवतार.. साड़ी में ऐसे किया बॉलीवुड वालों का सूपड़ा साफ​

​साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या अर्जुन हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। ऐश्वर्या ने अपनी शादी में खास साड़ी वाला अवतार फ्लॉन्ट किया था। ऐश्वर्या का साड़ी लुक देख बेशक ही आप भी आलिया-दीपिका को भूल जाएंगे। देखें लेटेस्ट ब्राइडल साड़ी ब्लाउज डिजाइन नई फोटो।

ऐश्वर्या और उमापति रमैया की शादी
01 / 10

ऐश्वर्या और उमापति रमैया की शादी

साउथ सिनेमा के बेहतरीन अदाकार ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया ने हाल ही में बेहद ड्रीमी अंदाज में शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ऐश्वर्या की शादी में रजनीकांत से लेकर जैकी श्रॉफ तक ने शिरकत की थी।

शादी का लुक वायरल
02 / 10

शादी का लुक वायरल

सगाई से लेकर शादी तक ऐश्वर्या ने हर फंक्शन में बहुत ही ज्यादा प्यारे प्यारे लुक की साड़ियां फ्लॉन्ट की थी। सगाई की ये ब्लश पिंक सिल्क की साड़ी और हैवी ज़री वर्क ब्लाउज बेहद प्यारा लुक दे रहा है।

ब्राइडल लुक में छाई
03 / 10

ब्राइडल लुक में छाई

लाल और गोल्डन तार ज़री वाली कांजीवरम साड़ी में साउथ इंडियन ब्राइड बनीं ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी संग उन्होने नए लुक का ब्लाउज भी पहना था। गोल्ड ज्वेलरी में ट्रेडिशनल ब्राइड गजब ढा रही है।

रिसेप्शन लुक में सबको किया फेल
04 / 10

रिसेप्शन लुक में सबको किया फेल

रिसेप्शन में ऐश्वर्या ने बहुत ही खास लाइट गुलाबी रंग की हैवी सिल्वर सीक्वेंस वर् की साड़ी पहनी थी। जिसमें ऐश्वर्या बॉलीवुड हसीनाओं को कांटे की टक्कर देती नजर आईं।

पर्ल वर्क साड़ी
05 / 10

पर्ल वर्क साड़ी

सीक्वेंस और पर्ल वर्क प्री ड्रेप्ड साड़ी हल्के से फिश कट लुक में थी। एलिगेंट ओपन पल्ला साड़ी में ऐश्वर्या के कर्व्स तो खूबसूरती बहुत खिलकर उभर रही है।

ब्लाउज ने लूटी महफिल
06 / 10

ब्लाउज ने लूटी महफिल

साड़ी के साथ ऐश्वर्या के खास डिजाइन के ब्लाउज ने लुक में चार चांद लगा दिए थे। डायमंड चोकर के साथ सैक्वेयर नेक स्ट्रेप लुक ब्लाउज बेहद हसीन लग रहा है। बन वाली हेयरस्टाइल भी साड़ी के साथ जम रहा है।

परी को किया फेल
07 / 10

परी को किया फेल

सैक्वयर नेक ब्लाउज में सेम रंग की परिणीति की साड़ी को ऐश्वर्या ने बेशक ही फेल कर दिया है। केप लुक वाली परी की ये साड़ी काफी वायरल हुई थी।

ये भी थी गुलाबी ब्राइड
08 / 10

ये भी थी गुलाबी ब्राइड

पेस्टल पिंक शेड इन दिनों शादियों में खूब वायरल हो रहा है। सोनाली सेहगल का साड़ी वाला ब्राइडल लुक भी ऐश्वर्या के लुक जैसा ही है।

वायरल साड़ी ब्राइड
09 / 10

वायरल साड़ी ब्राइड

साड़ी वाली ब्राइड्स में आलिया भट्ट का लुक सबसे ज्यादा वायरल रहा है। ऐश्वर्या का लुक भी आलिया के लुक को बेशक जबरदस्त कांटे की टक्कर दे रहा है।

दीपिका भी लगीं सेम
10 / 10

दीपिका भी लगीं सेम

ऐश्वर्या का शादी वाला लुक दीपिका के लुक से बहुत मिलता जुलता था। लाल गोल्डन जरी की कांजीवरम साड़ियों में दोनों कमाल की साउथ इंडियन ब्राइड्स लग रही थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited