होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज
अगली
खबर

Top 5 Back Hand Mehndi Designs: उल्टे हाथ पर लगाएं ऐसी मेहंदी तो चढ़ेगा पिया के प्यार का रंग, देखें बैक हैंड मेहंदी के 5 सबसे खूबसूरत डिजाइन

​Top 5 Back Hand Mehndi Designs: मेहंदी तो महिलाओं के श्रृंगार का अभिन्न हिस्सा है। शादी-ब्याह हो या फिर कोई तीज-त्योहार लड़कियां मेहंदी लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अबतक आपने हथेली की मेहंदी के काफी डिजाइन देखे होंगे, लेकिन अगर अपने हाथों के पीछे मेहंदी लगाना चाहते हैं तो आपके लिए यहां दिए गए डिजाइन्स बेस्ट हैं।

हाथों की पीछे की मेहंदी के डिजाइन हाथों की पीछे की मेहंदी के डिजाइन
01 / 07
Share

हाथों की पीछे की मेहंदी के डिजाइन

अगर आपकी या आपकी किसी सहेली की शादी है तो आप मेहंदी के डिजाइ जरूर सर्च कर रही होंगी। अब हथेली के मेहंदी के डिजाइन का मिलना आसान है, लेकिन हाथों के पीछे की मेहंदी के सुंदर डिजाइन बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। यहां हम आपके लिए उल्टे हाथ ही मेहंदी के ही शानदार डिजाइन्स लेकर आए हैं। इन डिजाइन्स की साल 2024 में खूब डिमांड भी रही है।

हाथी और झूमर डिजाइन हाथी और झूमर डिजाइन
02 / 07
Share

हाथी और झूमर डिजाइन

साल 2024 में दुल्हन के हाथों में ऐसी हाथी और झूमर वाली मेहंदी के डिजाइन्स खूब देखे गए। इस तरह की मेहंदी ब्राइडल लुक को और खूबसूरत दिखाती है तो गोरे गोरे हाथों की शोभी भी बढ़ाती है।

03 / 07
Share

गोल टिक्की डिजाइन

बैक हैंड पर गोल टिक्की डिजाइन वाली मेहंदी खूब जचती है। ब्राइड्स भी इस तरह के डिजाइन खूब लगवाती हैं। ये बड़ी प्यारी लगती है। आप इस डिजाइन को आसानी से कॉपी कर सकती हैं।

04 / 07
Share

मारवाड़ी डिजाइन

मारवाड़ी डिजाइन की मेहंदी जरा रॉयल लुक देती है। ऐसी मेहंदी दूर से ही अलग सी दिखती है। अगर आप होने वाली दुल्हन हैं या नई नवेली दुल्हन हैं और आपका पहला न्यू ईयर है तो आपको ये डिजाइन ही अपने हाथों पर लगाना चाहिए।

05 / 07
Share

जाल डिजाइन मेहंदी

अगर आपको ज्यादा हैवी डिजाइन नहीं पसंद है लेकिन हाथों के पीछे भरे-भरे डिजाइन चाहिए तो आपको ऐसी जाल डिजाइन वाली मेहंदी लगानी चाहिए। ये आपके हाथों में खूब सजेगी।

06 / 07
Share

मोर डिजाइन

फ्रंट हैंड पर तो मोर के डिजाइन सब बनवाते हैं लेकिन बैक हैंड पर ऐसे डिजाइन बनवाकर आप सबसे अलग दिख सकती हैं। इस तरह के मोर आपके गोरे हाथों में बड़े ही सुंदर लगेंगे।

07 / 07
Share

मिनिमल या बेल डिजाइन

अगर बैक हैंड पर ज्यादा भरे हुए डिजाइन नहीं पसंद हैं तो आप बेल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये अच्छी दिखती है। इस तरह की मेंहदी को मिनिमल लुक में भी काउंट किया जा सकता है।