सिर्फ ढोकला ही नहीं ये हैं 5 सबसे टेस्टी Gujarati डिश, करती है हर दिल पर राज, आपने कितनों का चखा है स्वाद?

Famous Gujarati Dishes To Try: आपने आजतक कई सारी गुजराती डिशेज के बारे में सुना होगा लेकिन आपने इनमें से कितनों का स्वाद चखा है? अगर आप गुजराती डिशेज ट्राई करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए टॉप 5 गुजराती खानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सर्दियों में खूब खाया जाता है।

01 / 07
Share

फेमस गुजराती खाना

गुजरात सिर्फ घूमने की जगहों के लिए नहीं अपने खानपान के लिए भी काफी मशहूर है। गुजराती लोग खाने के खूब शौकीन होते हैं। अगर आपको भी देश के अलग-अलग हिस्सों का खाना ट्राई करना पसंद है तो आपको गुजराते के यहां दिए टॉप 5 डिशेज जरूर खाने चाहिए। इन डिशेज का सिर्फ स्वाद ही नहीं खुशबू भी लोगों को दीवाना बना देती है।

02 / 07
Share

पात्रा

पात्रा एक फेमस गुजराती डिश है, जिसे सर्दियों में खासतौर से गुजराती लोग खाना पसंद करते हैं। ये डिश अरबी के पत्तों और बेसन से बनाई जाती है। इसका स्वाद चाय के साथ और बढ़ जाता है।

03 / 07
Share

दाल ढोकली

अगर आपने अभी तक दाल ढोकली नहीं खाई है तो यकीन मानिए आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं। ये अरहर दाल, सरसों, मूंगफली से बनती है और स्वाद में लाजवाब होती है।

04 / 07
Share

पोंक भेल

पोंक भेल एक गुजराती डिश है, जिसे हुर्दा भेल के नाम से भी जाना जाता है। यह मौसमी स्नैक रेसिपी एक गर्म कप मसाला चाय के साथ नाश्ते के रूप में परोसी जाती है या इसे सर्दियों की पार्टियों में चाट के रूप में परोसा जा सकता है।

05 / 07
Share

बाजरा ना रोटला

बाजरा ना रोटला रेसिपी एक पारंपरिक गुजराती बाजरे की रोटी है। इस हेल्दी रोटला को गुजराती खाने के साथ या फिर गुड़ और मक्खन के साथ नाश्ते के तौर पर भी परोसा जा सकता है। बाजरा ना रोटला और रिंगना नो ओलो सर्दियों का सबसे पसंदीदा भोजन है, खासकर जब रोटला सीधे चूल्हे से निकलकर प्लेट में आ जाता है। ताजे मक्खन के साथ ये और टेस्टी लगता है।

06 / 07
Share

बाजरा मेथी ना ढेबरा

बाजरी ना ढेबरा/बाजरा मेथी की रोटी एक प्रसिद्ध गुजराती नाश्ता है जो मोती बाजरे के आटे और बहुत सारी ताज़ी मेथी से बनाया जाता है। आम तौर पर नाश्ते के लिए या नाश्ते के रूप में गरमागरम खाया जाता है। आम तौर पर बाजरी ना ढेबरा को अचार और सादे दही या मसाला चाय के साथ परोसा जाता है। गुजराती लोग जब यात्रा पर निकलते हैं तो इसे साथ लेकर जरूर जाते हैं।

07 / 07
Share

खांडवी

खाने में मुलायम, हल्का और स्वादिष्ट गुजराती डिश खांडवी, गुजराती खाने के शौकीनों में बेहद लोकप्रिय है। खांडवी डिश बेसन, नमक और चीनी के घोल के साथ एक अनूठा मीठा और नमकीन स्वाद देती है।