जापानी समोसा तो जलेबी-पकौड़ी ये थे 2024 के बेस्ट 7 स्ट्रीट फुड आइटम्स.. फुड लवर जरूर करें ट्राई
खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए इस साल 2024 के सबसे ज्यादा ट्रेंडी स्ट्रीट फुड आयटम्स की लिस्ट जानना काफी दिलचस्प हो सकता है। यहां देखें 2024 के टॉप 7 बेस्ट स्ट्रीट फुड्स की लिस्ट, जिन्हें आपको भी साल खत्म होने से पहले जरूर ट्राई करना चाहिए।
2024 की बेस्ट स्ट्रीट फुड आयटम्स
रोड साइड वाली टेस्टी और देसी डिशेज खाने के शौकीन हैं। तो 2024 की बेस्ट स्ट्रीट फुड आयटम्स आपने जरूर ही ट्राई की होगी। देखें टॉप 7 बेस्ट स्ट्रीट फुड्स की लिस्ट और देखें आपके ये चीजें खाई हैं या नहीं। और अगर नहीं तो साल खत्म होने से पहले जरूर ये चीजें ट्राई करें।
मोमोज
देसी मोमोज का नाम बेस्ट स्ट्रीट फुड आयटम की लिस्ट में टॉप पर रहता है। बेशक ही मोमो लवर्स रोड साइड बहुत ही अलग अलग फ्लेवर्स वाले मोमोज का मजा ले सकते हैं।
पानी पुरी चाट
पानी पुरी और देसी आलू चाट, सेंव पुरी, दही पुरी तो स्ट्रीट फुड्स की लिस्ट में हमेशा शामिल होते ही हैं।
छोले भटूरे
देसी छोले भटूरे भी बेस्ट स्ट्रीट फुड आयटम्स की लिस्ट में शामिल हैं।
जलेबी
देसी स्वीट डिश जलेबी का भी वाकई मुकाबला नहीं है। खासतौर से अगर आप गरमा गर्म कुरकुरी जलेबी को रबड़ी या दूध संग खाएं तो स्वाद में चार चांद लग ही जाते हैं।
पराठा
स्ट्रीट फुड के शौकीन हैं तो आलू, गोभी समेत अलग अलग टेस्टी स्टफिंग वाले पराठों का लुत्फ भी उठाया ही होगा। स्टफिंग वाले पराठों के साथ इस समोसे भी काफी वायरल रहे हैं, खासतौर से जापानी समोसा।
वडा पाव
मुंबई की शान वडा पाव का भी बेस्ट स्ट्रीट फुड की लिस्ट में कोई मुकाबला नहीं है।
बन मस्का
सुबह की चाय के साथ टपरी पर मक्खन से लदा बन मस्का मिल जाए, तो वाकई दिन और अच्छा जाता है।
वरुण धवन ने इस काली ड्रिंक को बताया डाइजेशन के लिए जहर, 90 प्रतिशत लोग खाली पेट करते हैं सेवन
इंजीनियरिंग के बाद चुनी यूपीएससी की राह, IAS बनकर प्रेरणा सिंह ने रचा इतिहास
GHKKPM 7 Maha Twist: बदसलूकी करने पर झन्नाटेदार तमाचा खाएगा रजत, सवि का नकली वीडियो बनाकर अर्श लगाएगा आग
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वो आनंददायक तस्वीरें, जिनमें वे परिवार के साथ समय बिताते नजर आए
तीन बेटियों के पिता थे मनमोहन सिंह, एक वकील तो क्या करती हैं बाकी दोनों
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited