जापानी समोसा तो जलेबी-पकौड़ी ये थे 2024 के बेस्ट 7 स्ट्रीट फुड आइटम्स.. फुड लवर जरूर करें ट्राई

खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए इस साल 2024 के सबसे ज्यादा ट्रेंडी स्ट्रीट फुड आयटम्स की लिस्ट जानना काफी दिलचस्प हो सकता है। यहां देखें 2024 के टॉप 7 बेस्ट स्ट्रीट फुड्स की लिस्ट, जिन्हें आपको भी साल खत्म होने से पहले जरूर ट्राई करना चाहिए।

01 / 08
Share

2024 की बेस्ट स्ट्रीट फुड आयटम्स

रोड साइड वाली टेस्टी और देसी डिशेज खाने के शौकीन हैं। तो 2024 की बेस्ट स्ट्रीट फुड आयटम्स आपने जरूर ही ट्राई की होगी। देखें टॉप 7 बेस्ट स्ट्रीट फुड्स की लिस्ट और देखें आपके ये चीजें खाई हैं या नहीं। और अगर नहीं तो साल खत्म होने से पहले जरूर ये चीजें ट्राई करें।

02 / 08
Share

मोमोज

देसी मोमोज का नाम बेस्ट स्ट्रीट फुड आयटम की लिस्ट में टॉप पर रहता है। बेशक ही मोमो लवर्स रोड साइड बहुत ही अलग अलग फ्लेवर्स वाले मोमोज का मजा ले सकते हैं।

03 / 08
Share

पानी पुरी चाट

पानी पुरी और देसी आलू चाट, सेंव पुरी, दही पुरी तो स्ट्रीट फुड्स की लिस्ट में हमेशा शामिल होते ही हैं।

04 / 08
Share

छोले भटूरे

देसी छोले भटूरे भी बेस्ट स्ट्रीट फुड आयटम्स की लिस्ट में शामिल हैं।

05 / 08
Share

जलेबी

देसी स्वीट डिश जलेबी का भी वाकई मुकाबला नहीं है। खासतौर से अगर आप गरमा गर्म कुरकुरी जलेबी को रबड़ी या दूध संग खाएं तो स्वाद में चार चांद लग ही जाते हैं।

06 / 08
Share

पराठा

स्ट्रीट फुड के शौकीन हैं तो आलू, गोभी समेत अलग अलग टेस्टी स्टफिंग वाले पराठों का लुत्फ भी उठाया ही होगा। स्टफिंग वाले पराठों के साथ इस समोसे भी काफी वायरल रहे हैं, खासतौर से जापानी समोसा।

07 / 08
Share

वडा पाव

मुंबई की शान वडा पाव का भी बेस्ट स्ट्रीट फुड की लिस्ट में कोई मुकाबला नहीं है।

08 / 08
Share

बन मस्का

सुबह की चाय के साथ टपरी पर मक्खन से लदा बन मस्का मिल जाए, तो वाकई दिन और अच्छा जाता है।