​मोरनी बनी थीं ऐश्वर्या तो कपूरों की बहू-बेटी ने भी.. 2024 में छप्पर फाड़ वायरल हुए हसीनाओं के ये लुक्स... तीसरी वाली का तो जवाब नहीं

आलिया-करीना से लेकर अंबानी बहू-बेटियों तक ने 2024 में फैशन का खूब जलवा बिखेरा था। यहां देखें इस साल के सबसे ज्यादा वायरल और पसंद किए गए लुक्स कौन से रहे हैं।

01 / 06
Share

इस साल के सबसे बेमिसाल लुक्स

आलिया भट्ट की मेट गाला 2024 वाली साड़ी बेशक ही इस साल की हाइलाइट रही है। वहीं ऐश्वर्या का कान्स वाला मोरनी लुक तो करीना का पर्ल साड़ी ड्रेस इस साल छप्पर फाड़ ट्रेंड में रहा है। इस साल के बेस्ट लुक्स में ईशा अंबानी का अनकट डायमंड वाला हार और ड्रेस भी याद करने लायक है।

02 / 06
Share

श्रद्धा का मर्मेड गाउन

श्रद्धा कपूर का ये ट्यूब मर्मेड गाउन बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है। बहुत ही रीगल ट्रेडिशनल स्टोन वर्क वाली इस ड्रेस में स्त्री ने विदेशीयों तक के होश उड़ा दिए थे। रेड सी फिल्म फेस्टिवल में श्रद्धा ने ये लुक शान से फ्लॉन्ट किया था।

03 / 06
Share

राधिका की प्री वेडिंग ड्रेस

राधिका मर्चेंट ने अपने क्रूज वाले प्री वेडिंग पर ये बहुत ही गजब फैशनेबल ट्यूब नेक वाली गाउन ड्रेस फ्लॉन्ट की थी। इस गाउन की ट्रेल पर खास अनंत अंबानी के हाथ से लिखे हुए लव लेटर को छापा गया था।

04 / 06
Share

जान्हवी का गोल्डन लहंगा

अंबानी शादी में जान्हवी कपूर ने बहुत ही ज्यादा गजब लुक वाला गोल्डन रियल ज्वेलरी से लदा लहंगा ब्लाउज फ्लॉन्ट किया था। गोल्डन गर्ल जान्हवी का ये लहंगा लुक इस साल सबके होश उड़ाने के लिए काफी था।

05 / 06
Share

प्रियंका का फूल वाला गाउन

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ही प्रियंका ने गजब का मैटलिक 3d फूल वाला बॉडीकॉन गाउन पहना था। इस में पीसी का फिजिक और बोल्ड अदाएं वाकई देखने लायक थी।

06 / 06
Share

दीपिका की बैगनी साड़ी

अंबानी वेडिंग में दीपिका ने बहुत ही खूबसूरत ज़री गोटा पत्ती वर्क की बैगनी साड़ी पहनी थी। प्रेगनेंट दीपिका और उनका बेबी बंप देख इस फोटो पर लोग वारी गए थे। बेशक 2024 में दीपिका का ये लुक गजब था।