टूरिस्टों के बीच काफी लोकप्रिय है जामनगर, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी वीली जगह भी है बेहद खास, तस्वीरें देख मोह जाएगा मन

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Celebrations: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे Anant Ambani कुछ ही दिनों में Radhika Merchant के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी जामनगर में होगी।

अंबानी परिवार में शहनाई
01 / 06

अंबानी परिवार में शहनाई

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Celebrations: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर जल्दी ही शहनाई बजने वाली है। मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे Anant Ambani कुछ ही दिनों में Radhika Merchant के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। 1 मार्च से उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू होने वाली है। इसे लेकर अभी से अंबानी परिवार में धूम है। उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी अंबानी परिवार के होमटाउन जामनगर में होगी। ऐसे में जानें जामनगर में क्या है खास जो वहां से अनंत-राधिका की प्री वेडिंग हो रही है। और पढ़ें

जामनगर में होगी प्री-वेडिंग सेरेमनी
02 / 06

जामनगर में होगी प्री-वेडिंग सेरेमनी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में 1 मार्च 2024 से शुरू हो रही हैं। होमटाउन जामनगर में अंबानी परिवार के आलीशान मेंशन में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी।

लाखोटा किला
03 / 06

लाखोटा किला

जामनगर टूरिस्टों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। लाखोटा किला यहां के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल में से एक है। इसका निर्माण 19वीं शताब्दी में किया गया था।

समुद्री तट
04 / 06

समुद्री तट

जामनगर अपने समुद्री तटों के लिए भी जाना जाता है। द्वारका बीच और मियानी बीच यहां के नामी बीचों में से एक है।

मरीन नेशनल पार्क
05 / 06

मरीन नेशनल पार्क

मरीन नेशनल पार्क देश का पहला मरीन पार्क है। यह 458 वर्ग किलोमीटर में फैला है। इसकी खूबसूरती देखने के लिए विदेशों से भी पर्यटक आते हैं।

खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी
06 / 06

खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी

खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी जामनगर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां आपको कई तरह के जीव जंतु देखने को मिलेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited