जून में चाहिए जनवरी वाली फील तो एक्सप्लोर करें भारत के ये 5 ऑफबीट हिल स्टेशन, शिमला-मनाली नहीं आएंगे याद

best offbeat hill station in india: इस भीषण गर्मी से बचने के लिए यदि आप बजट में कुछ हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं, तो आपको इन 5 जगहों पर जरूर विजिट करनी चाहिए। भारत के ऑफबीट हिल स्टेशन आपकी ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।

भारत के ऑफबीट हिल स्टेशन
01 / 08

भारत के ऑफबीट हिल स्टेशन

मैदान में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए हर कोई पहाड़ों की ओर रुख करता है। वहीं जून की भीषण गर्मी से खुद को बचाना बड़ा ही मुश्किल काम है। एक तरफ जहां मैदानों में गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है तो वहीं पहाड़ों पर लोगों की भीड़ ने बुरा हाल कर रखा है। लेकिन आप इस गर्मी से बचने के लिए कोई हिल स्टेशन की यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो आपको आज हम 5 ऑफबीट हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।और पढ़ें

शांति और सुंदरता एक साथ
02 / 08

शांति और सुंदरता एक साथ

यहां जाकर आप नेचर की खूबसूरती को शांति के साथ निहार सकते हैं।

एडवेंचर भरपूर
03 / 08

एडवेंचर भरपूर

यहां आपको भरपूर मात्रा में एडवेंचर भी देखने को मिलेगा जिससे आप अपनी यात्रा को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।

अस्कोट उत्तराखंड
04 / 08

अस्कोट उत्तराखंड

भारत-नेपाल सीमा पर बसा अस्कोट एक बेहद खूबसूरत ऑफबीट टूरिस्ट स्पॉट है। जहां आप पिथौरागढ़ से आसानी से पहुंच सकते हैं।

गुरेज घाटी जम्मू-कश्मीर
05 / 08

गुरेज घाटी जम्मू-कश्मीर

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसी गुरेज घाटी भारत के ऑफबीट हिल स्टेशन में शामिल है। जहां की बर्फ की नदियां और पहाड़ देखने आप श्रीनगर से जा सकते हैं।

कल्पा हिमाचल
06 / 08

कल्पा, हिमाचल

सतलुज नदी के किनारे बसा हिमाचल प्रदेश का कल्पा एक शानदार टूरिस्ट स्पॉट है। जहां आप शांति से कुछ दिन अपनी गर्मियों के दिन बिता सकते हैं।

मुनस्यारी उत्तराखंड
07 / 08

मुनस्यारी, उत्तराखंड

उत्तराखंड का मुनस्यारी ट्रेवलर्स के बीच अभी उतना फेमस नहीं है। लेकिन यहां की सुंदरता आपको बेहद पसंद आएगी। आप मुनस्यारी काठगोदाम से आसानी से पहुंच सकते हैं।

बरोट हिमाचल
08 / 08

बरोट, हिमाचल

कम भीड़-भाड़ और फूलों से भरे रास्तों वाला बरोट आपके लिए एक बेहतरीन हिल स्टेशन हो सकता है। यहां आप पालमपुर और मंडी से टैक्सी लेकर पहुंच सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited