पोटली बैग का फैशन हुआ पुराना, अब है दिल वाले बैग का जमाना, देखें ट्रेंडी Heart Shaped Bag Designs
बदलते वक्त के साथ बैग्स का डिजाइन भी बदलने लगा है। पहले शादी, पार्टी या किसी इवेंट में लड़कियां पोटली बैग लेकर जाती थीं। लेकिन अब दिल वाले बैग का ट्रेंड आ गया है।आज हम आपके लिए हार्ट शेप वाले बैग के ही अलग-अलग डिजाइन्स लेकर आए हैं। इन्हें देखकर आप अपने लिए भी कुछ ऐसे ही लेटेस्ट बैग खरीद सकती हैं।
ट्रेंडी हार्ट शेप बैग डिजाइन्स
इन दिनों हैंड बैग्स में हार्ट शेप बैग का फैशन आया है। श्रद्धा कपूर से लेकर अनन्या पांडे और रश्मिका मंदाना तक दिल वाले बैग लिए नजर आ चुकी हैं। ये बैग्स साड़ी के साथ बेस्ट पेयर करते हैं और लुक में चार चांद लगा देते हैं। आज हम आपके लिए हार्ट शेप बैग के डिजाइन्स लेकर आए हैं।
सिल्वर शिमरी बैग
श्रद्धा कपूर ने यहां अपनी सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी को सिल्वर कलर के ही शिमरी हार्ट शेप बैग के साथ पेयर किया है। एक्ट्रेस का ये स्टेटमेंट लुक उन्हें काफी ज्यादा खूबसूरत दिखा रहा है। इस हार्ट शेप बैग में झालर डिजाइन्स भी हैं।
गोल्डन हार्ट बैग
श्रद्धा की तरह ही अनन्या पांडे ने भी शिमरी हार्ट बैग कैरी किया। लेकिन क्योंकि एक्ट्रेस की साड़ी गोल्डन है इसलिए उन्होंने इसके साथ गोल्डन कलर के शिमरी दिल वाले बैग को लिया। इस बैग में भी झालर डिजाइन है जो उसे क्लासी लुक दे रहा है।
मैट फिनिश हार्ट शेप बैग
सरगुन मेहता का ये मैट फिनिश वाला हार्ट शेप बैग भी क्लासी लुक देता है। इस मैट फिनिश वाले बैग में शिमरी लव हैंडल और झालर हैं।
एंब्रॉयडरी वाला बैग
एंब्रॉयडरी वाला बैग कैरी करके रश्मिका मंदाना ने इसे फैशन का हिस्सा बना दिया। अगर आप सिल्क या बनारसी साड़ी पहन रही हैं तो आपको इस तरह के एंब्रॉयडरी वाले हार्ट शेप बैग जरूर लेने चाहिए।
ब्राउन लेदर बैग
चमड़े वाला ब्राउन कलर का ये बैग तापसी ने एक इवेंट में कैरी किया था। उनके इस दिल वाले बैग पर फैंस का भी दिल आ गया था। आप भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ ऐसा बैग ले सकती हैं।
राइमस्टोन वाले बैग
राइमस्टोन वाले कपड़ों के साथ इसी मटेरियल का बैग भी ट्रेंड में आ गया है। वो भी हार्ट शेप में ऐसे बैग कमाल दिखते हैं।
किस देश से लगती है दुनिया के सबसे ज्यादा देशों की सीमा, UPSC में फंसा सवाल
दिल्ली में बह रही दमघोंटू हवा; पर 'धरती के फेफड़े' हैं यहां, नहीं पहुंच सकता प्रदूषण
भारत के पास कितने परमाणु हथियार हैं? जानें दुनिया में नंबर-1 कौन; अमेरिका-चीन भी पीछे
RBI की नौकरी, लंच ब्रेक में की पढ़ाई, पहले प्रयास में UPSC Rank 6 लाकर बनीं IAS
6 चीजों का गुप्त दान आपके ग्रहों को करेगा मजबूत, मां लक्ष्मी भी रहेंगी मेहरबान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited