फिर छप्पर फाड़ ट्रेंड में ये सालों पुरानी साड़ी.. तृप्ति डिमरी ने सेट कर डाला नया ट्रेंड, ब्लाउज डिजाइन देख सब फिदा
फैशन के मामले में तृप्ति डिमरी हमेशा ऑन पाइंट रहती हैं, तृप्ति का हालिया साड़ी वाला लुक भी काफी वायरल हो रहा है। फिल्म के प्रमोशन में तृप्ति ने बेहद खूबसूरत 80s के स्टाइल वाली साड़ी फ्लॉन्ट की थी। देखें लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन तो तृप्ति डिमरी ट्रेंडिंग फोटो।
तृप्ती का नया लुक
तृप्ति डिमरी का ये नया साड़ी वाला लुक बहुत वायरल हो रहा है। तृप्ति ने अपनी नई फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के प्रमोशन में ये खास 80s बॉलीवुड फैशन वाली साड़ी बेहद खूबसूरत अंदाज में फ्लॉन्ट की है।
बेहद खूबसूरत लगीं तृप्ति
ओपन पल्ला की साड़ी ड्रेप के साथ तृप्ति बेहद प्यारी लग रही थीं। पिस्ता ग्रीन शेड़ की साड़ी पर कंट्रास्ट के फूलों का प्रिंट काफी जम ठम रहा था।
रिफ्रेशिंग प्रिंट
तृप्ति की गोल गोल बड़े फूलों के डिजाइन वाली साड़ी कॉटन ऑर्गेंजा फैब्रिक के साथ साथ काफी खिला खिला लुक दे रही है। तृप्ति ने साड़ी के साथ खास ब्रालेट स्टाइल का ब्लाउज पहना है।
हेयरस्टाइल भी ऑन पाइंट
साड़ी ड्रेप के साथ तृप्ति की लाल लाल चूड़ियां तो पफी 80s का क्लासी बन हेयरस्टाइल सब कुछ कमाल लग रहा है। सिंपल मेकअप के साथ गर्ल्स ये लुक जरूर फ्लॉन्ट करें।
बैंडाना कम नेकलेस
तृप्ति ने साड़ी संग कोई नेकलेस नहीं बल्कि बहुत ही क्यूट और स्टाइलिश लुक वाला मैचिंग बैंडाना टाई किया था। बेशक ही तृप्ति के साड़ी लुक के साथ ये मॉडर्न लुक की स्टाइलिंग काफी अच्छा लुक दे रही थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited