Alia से लेकर Jacqueline तक, बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के नाम पर रखें अपनी बिटिया का नाम
Unique Baby Girl Name On Bollywood Actress: यदि आप भी अपनी सुंदर सी बिटिया का नाम रखने के लिए कोई प्यारा सा नाम खोज रहे हैं, तो आपकी तालाश खत्म होती है। यहां हम आपके लिए कुछ बॉलीवुड अदाकाराओं के नाम लेकर आए हैं। आप चाहें तो अपनी बिटिया का नाम इन नामों से रख सकते हैं।
आलिया
आप चाहें तो अपनी बिटिया का नाम आलिया रख सकते हैं। आलिया का मतलब होता है बहुत बढ़िया।
कंगना
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कंगना जितनी खूबसूरत हैं उनका नाम भी उतना ही अट्रेक्टिव है। ऐसे में आप चाहें तो अपनी बिटिया का नाम कंगना रख सकते हैं।और पढ़ें
यामी
यामी इन दिनों सबसे पॉपुलर नाम में से एक है। यामी का अर्थ होता है पथ, प्रगति और अप्सरा।
अनन्या
बॉलीवड की खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार अनन्या के नाम पर आप अपनी बिटिया का नाम रख सकते हैं। इसका मतलब होता है अतुलनीय।और पढ़ें
सोनाक्षी
आप अपनी बेटी का नाम सोनाक्षी भी रख सकते हैं। सोनाक्षी का मतलब स्वर्ण होता है।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited