आयशा सिंह से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक, गुम है किसी के प्यार में की इन एक्ट्रेस के नाम पर रखें अपने बेटी का नाम

Unique Baby Girl Names on Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin fame Actresses: गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल है। इसके अदाकाराओं को काफी पसंद किया जाता है और सभी को बेहद कम समय में अच्छी लोकप्रियता मिली है। टीवी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt), आयशा सिंह (Ayesha Singh) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) इस सीरियल में लीड रोल निभाते हैं। अक्टूबर 2020 में शुरू हुए इस सीरियल ने घर घर में जगह बना ली है और अब लोग इस सीरियल के कलाकारों के नाम पर अपने बच्चों के नाम रख रहे हैं। अगर आप अपने घर जन्मी बेटी के लिए कोई यूनिक नाम तलाश रहे हैं तो इस सीरियल की एक्ट्रेस के किसी एक नाम को चुन सकते हैं।

आयशा या सई
01 / 08

आयशा या सई

गुम है किसी के प्यार में सीरियल डॉ सई जोशी की कहानी है। इस किरदार को आयशा सिंह निभाती हैं। आप अपनी बेटी का नाम पॉपुलर अदाकारा आयशा के नाम पर रख सकते हैं।

ऐश्वर्या पत्रलेखा और पाखी
02 / 08

ऐश्वर्या, पत्रलेखा और पाखी

ऐश्वर्या शर्मा इस सीरियल में पत्रलेखा और पाखी का किरदार निभाती हैं। आप उनके नाम पर अपनी बेटी का नाम ऐश्वर्या, पत्रलेखा और पाखी रख सकते हैं।

किशोरी या भवानी
03 / 08

किशोरी या भवानी

जानी मानी मराठी अदाकारा किशोरी शहाणे इस सीरियल में भवानी चव्हाण का रोल करती हैं। आप इनके नाम पर भी बेटी का नाम रख सकते हैं।

शीतल या सोनाली
04 / 08

शीतल या सोनाली

अदाकारा शीतल मौलिक गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सोनाली का रोल निभाती हैं। उनके दोनों नामों में से कोई एक आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं।

आरिया या सवी
05 / 08

आरिया या सवी

चाइल्ड आर्टिस्ट आरिया सकारिया इस शो में सई और विराट की बेटी सवी के रोल में हैं। उनका नाम काफी यूनिक और लेटेस्ट है।

भारती या अश्विनी
06 / 08

भारती या अश्विनी

इस सीरियल में अदाकारा भारती पाटिल के किरदार का नाम है अश्विनी। उनके दोनों नाम काफी पॉपुलर हैं और आपकी बेटी के लिए उपयुक्त हैं।

मिताली या देवयानी
07 / 08

मिताली या देवयानी

इस शो में मिताली नाग ने लंबे समय तक देवयानी चव्हाण का रोल निभाया था। मिताली और देवयानी, दोनों नाम आज के समय में काफी यूनिक हैं।

यामिनी या शिवानी
08 / 08

यामिनी या शिवानी

पंजाबी अदाकारा यामिनी मल्होत्रा ने इस सीरियल में शिवानी का रोल किया है। यामिनी अपने आप में बेहद खूबसूरत नाम है और शिवानी भी। आप अपनी बेटी का नाम यामिनी या शिवानी रख सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited