आयशा सिंह से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक, गुम है किसी के प्यार में की इन एक्ट्रेस के नाम पर रखें अपने बेटी का नाम

Unique Baby Girl Names on Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin fame Actresses: गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल है। इसके अदाकाराओं को काफी पसंद किया जाता है और सभी को बेहद कम समय में अच्छी लोकप्रियता मिली है। टीवी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt), आयशा सिंह (Ayesha Singh) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) इस सीरियल में लीड रोल निभाते हैं। अक्टूबर 2020 में शुरू हुए इस सीरियल ने घर घर में जगह बना ली है और अब लोग इस सीरियल के कलाकारों के नाम पर अपने बच्चों के नाम रख रहे हैं। अगर आप अपने घर जन्मी बेटी के लिए कोई यूनिक नाम तलाश रहे हैं तो इस सीरियल की एक्ट्रेस के किसी एक नाम को चुन सकते हैं।

01 / 08
Share

आयशा या सई

गुम है किसी के प्यार में सीरियल डॉ सई जोशी की कहानी है। इस किरदार को आयशा सिंह निभाती हैं। आप अपनी बेटी का नाम पॉपुलर अदाकारा आयशा के नाम पर रख सकते हैं।

02 / 08
Share

ऐश्वर्या, पत्रलेखा और पाखी

ऐश्वर्या शर्मा इस सीरियल में पत्रलेखा और पाखी का किरदार निभाती हैं। आप उनके नाम पर अपनी बेटी का नाम ऐश्वर्या, पत्रलेखा और पाखी रख सकते हैं।

03 / 08
Share

किशोरी या भवानी

जानी मानी मराठी अदाकारा किशोरी शहाणे इस सीरियल में भवानी चव्हाण का रोल करती हैं। आप इनके नाम पर भी बेटी का नाम रख सकते हैं।

04 / 08
Share

शीतल या सोनाली

अदाकारा शीतल मौलिक गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सोनाली का रोल निभाती हैं। उनके दोनों नामों में से कोई एक आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं।

05 / 08
Share

आरिया या सवी

चाइल्ड आर्टिस्ट आरिया सकारिया इस शो में सई और विराट की बेटी सवी के रोल में हैं। उनका नाम काफी यूनिक और लेटेस्ट है।

06 / 08
Share

भारती या अश्विनी

इस सीरियल में अदाकारा भारती पाटिल के किरदार का नाम है अश्विनी। उनके दोनों नाम काफी पॉपुलर हैं और आपकी बेटी के लिए उपयुक्त हैं।

07 / 08
Share

मिताली या देवयानी

इस शो में मिताली नाग ने लंबे समय तक देवयानी चव्हाण का रोल निभाया था। मिताली और देवयानी, दोनों नाम आज के समय में काफी यूनिक हैं।

08 / 08
Share

यामिनी या शिवानी

पंजाबी अदाकारा यामिनी मल्होत्रा ने इस सीरियल में शिवानी का रोल किया है। यामिनी अपने आप में बेहद खूबसूरत नाम है और शिवानी भी। आप अपनी बेटी का नाम यामिनी या शिवानी रख सकते हैं।