सई से लेकर पाखी और नायरा तक, टीवी सीरियल्स की इन फेमस एक्ट्रेस के नाम पर रखें अपनी बेटी का नाम
Unique Baby Girl Names on TV actresses names: हर कोई अपने घर पैदा हुए बच्चे के लिए ऐसा नाम तलाशता जो काफी यूनिक हो। आजकल बच्चे के जन्म से पहले ही माता पिता उसका यूनिक नाम फाइनल कर लेते हैं। अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई नाम तय कर रहे हैं तो आप पॉपुलर टीवी सीरियल्स की अदाकाराओं के नाम और उनके किरदार के नाम में से कोई नाम चुन सकते हैं। गुम है किसी के प्यार में (Ghum hai kisikey pyaar meiin), ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai), इमली (Imlie) जैसे शोज से आप अपनी बेटी का नाम चुन सकते हैं।
आयशा सिंह या सई
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल है। इस शो में आयशा सिंंह नाम की अदाकारा सई जोशी का किरदार निभाती हैं जोकि काफी पॉपुलर है। आप अपनी बेटी का नाम आयशा या सई रख सकते हैं। और पढ़ें
ऐश्वर्या या पत्रलेखा या पाखी
गुम है किसी के प्यार में सीरियल (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में ही दूसरा पॉपुलर रोल है ऐश्वर्या शर्मा का। वह पत्रलेखा/पाखी का रोल निभाती हैं। आप अपनी बेटी का नाम ऐश्वर्या, पाखी या पत्रलेखा रख सकते हैं। और पढ़ें
नायरा या शिवांगी
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में शिवांगी जोशी नाम की अदाकारा ने नायरा का पॉपुलर किरदार निभाया था। आप उनके नाम पर बेटी का नाम नायरा या शिवांगी रख सकते हैं।और पढ़ें
हिना या अक्षरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल से एक्टिंग डेब्यू करने वाली हिना खान काफी पॉपुलर हैं। उनके द्वारा निभाया गया अक्षरा का रोल भी काफी पसंद किया गया। उनके नाम पर आप बेटी का नाम अक्षरा या हिना रख सकते हैं।और पढ़ें
दिव्यांका या इशिता
ये हैं मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) सीरियल में दिव्यांका त्रिपाठी ने इशिता भल्ला का रोल किया था। उनका किरदार काफी पॉपुलर हुआ था। उनके नाम पर आप बेटी का नाम दिव्यांका या इशिता रख सकते हैं।और पढ़ें
सुम्बुल तौकीर खान
स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) से लोकप्रियता पाने वाली सुम्बुल तौकीर खान के नाम पर भी आप बेटी का नाम रख सकते हैं।और पढ़ें
स्मृति या तुलसी
स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से घर घर में लोकप्रिय हुईं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के नाम पर आप बेटी का नाम स्मृति या तुलसी रख सकते हैं। और पढ़ें
अंकिता या अर्चना
टीवी अदाकारा अंकिता लोखंडे जीटीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में अर्चना के रोल में नजर आई थीं। आप उनके नाम पर अपनी बेटी का नाम अंकिता या अर्चना रख सकते हैं।और पढ़ें
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited