ऐसा क्या खाते हैं सीएम योगी के कमांडो, पलक झपकते किसी को भी कर दें ढेर

UP CM Yogi Adityanath Security: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को जेड प्लस श्रेणी (Z+ Security) और एनसजी कमांडो(NSG) का कवर प्राप्त है। वहीं प्रदेश पुलिस के जांबाज जवानों का दस्ता भी उनकी सुरक्षा में हर वक्त तैनात रहता है। विभिन्न आतंकी समूहों सहित कई राष्ट्रविरोधी ताकतों की ओर से संभावित खतरों को देखते हुए महकमा हर स्तर पर मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को लगातार मजबूत करता रहता है।

CM योगी के कमांडो
01 / 05

CM योगी के कमांडो

NSG Commando Diet: यूं तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तमाम सुरक्षाकर्मी तैनात हैं लेकिन इनमें सबसे अहम हैं ब्लैक कैट कमांडो। ये कमांडो एनएसजी के होते हैं। योगी के ये NSG कमांडो इस तरह से तैयार किये जाते हैं कि ये पलभर में किसी को भी ढेर कर सकते हैं। ये कमांडो चौबीसों घंटे सीएम योगी आदित्यनाथ की सिक्योरिटी में तैनात रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कमांडो कैसी डाइट लेते हैं? और पढ़ें

कमांडो की हाई कैलोरी डाइट
02 / 05

कमांडो की हाई कैलोरी डाइट

किसी भी वीआईपी की सुरक्षा में तैनात इन कमांडो का काम ऐसा होता है कि इन्हें दिनभर ऊर्जा से लबरेज रहना पड़ता है। इस कारण ये हाई कैलोरी डाइट लेते हैं।

ऐसी होती है कमांडो की डाइट
03 / 05

ऐसी होती है कमांडो की डाइट

एक आम राय बनाई जाए तो हर कमांडो को रोजाना करीब 2500 से 4000 कैलोरी अनिवार्य मानी जाती है। हालांकि एक दिन में एनएसजी कमांडो कितनी कैलोरी लेते हैं ये शारीरिक बनावट और ड्यूटी जैसे अलग-अलग कारकों पर निर्भर करता है।

प्रोटीन और पानी
04 / 05

प्रोटीन और पानी

इसके अलावा एनएसजी कमांडो की डाइट में हाई प्रोटीन भी खूब रहता है। प्रोटीन उन्हें चीते सी फुर्ती देती है। खुद को हाइड्रेट रखने के लिए कमांडो पानी भी खूब पीते हैं।

मानसिक तौर पर चट्टान से होते हैं कमांडो
05 / 05

मानसिक तौर पर चट्टान से होते हैं कमांडो

ये कमांडो सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत होते हैं। इनकी मानसिक मजबूती के पीछे ओमेगा रिच फूड्स, फ्रूट्स और वेजिटेबल्स का हाथ होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited