जीवन में सफलता की गारंटी हैं CM योगी के दस्तखत, कहीं आपके सिग्नेचर ने तो नहीं रोक रखी है बरकत

CM Yogi Signature Analysis: किसी भी इंसान के दस्तखत उसकी पहचान होते हैं। हमारे हस्ताक्षर काफी हद तक लोगों को हमारे व्यक्तित्व से भी रूबरू करवाते हैं। इंसान सफल हो या असफल, उसके जीवन में उसके हस्ताक्षर का बहुत बड़ा रोल होता है। पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ तक के हस्ताक्षर चीख-चीख कर बयां करते हैं कि वह आज इतने सफल क्यों हैं।

य़ूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
01 / 05

य़ूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath Signature: योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। यूपी देश का सबसे बड़ा सूबा है। इस सूबे के सीएम की कुर्सी पर योगी आदित्यनाथ पिछले 7 सालों से काबिज हैं। निजी जिंदगी हो फिर राजनीतिक जीवन, योगी आदित्यनाथ हर मामले में बेहद सफल रहे हैं। उन्होंने खूब यश और शोहरत हासिल की है। सिग्नेचर एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनके हस्ताक्षर उनकी सफलता में बड़ा किरदार निभाते हैं। और पढ़ें

योगी आदित्यनाथ के हस्ताक्षर
02 / 05

योगी आदित्यनाथ के हस्ताक्षर

योगी आदित्यनाथ का सिग्नेचर उनके व्यक्तित्व के कई राज खोलता है। उनके दस्तखत देखकर ये नहीं समझा जा सकता है कि आखिर लिखा क्या है। इसी तरह कोई ये नहीं बता सकता कि उनके मन में आखिर क्या चल रहा है।

सीएम के सिग्नेचर की खास बात
03 / 05

सीएम के सिग्नेचर की खास बात

योगी आदित्यनाथ अपने दस्तखत के नीचे कोई लकीर या डंडा नहीं खींचते हैं। ये संकेत है कि उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं है। वह बिना सहारे के ही आगे बढ़ते जा रहे हैं।

पीएम मोदी का सिग्नेचर
04 / 05

पीएम मोदी का सिग्नेचर

बात पीएम नरेंद्र मोदी के सिग्नेचर की करें तो उनके दस्तखत भी उनकी सफलता की कहानी साफ बयां कर रहे हैँ। नरेंद्र मोदी अपने हस्ताक्षर के अंत में जिस तरह से दो डॉट लगाते हैं उसके बारे में हस्ताक्षर विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसा करने वाले फैसला करने में किसी की दखलअंदाजी नहीं पसंद करते।

पीएम के दस्तखत की खासियत
05 / 05

पीएम के दस्तखत की खासियत

पीएम मोदी अपने सिग्नेचर में बड़ा सा गोला भी बनाते हैं। जानकारों का मानना है कि जो सिग्नेचर में बड़े से गोले का इस्तेमाल करते हैं वो अपनी सच्चाई को छिपा कर रखते हैं। ऐसे लोग वही दिखाते हैं जो वो चाहते हैं कि दिखे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited