Teacher's Day Gift Ideas: टीचर्स डे पर स्कूल के बच्चे दे सकते हैं ये दिल छू लेने वाले तोहफे, खुश होंगे आपके टीचर

शिक्षक दिवस के दिन नजदीक हैं। इस खास दिन पर बच्चे अपने टीचर्स के लिए तोहफा जरूर खरीदते हैं। हालांकि, स्कूल के बच्चों के पास ज्यादा पैसे नहीं होते तो हम उनके लिए कुछ स्पेशल और बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं।

क्रिएटिव और स्पेशल गिफ्ट आइडियाज
01 / 08

​क्रिएटिव और स्पेशल गिफ्ट आइडियाज​

हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ये दिन टीचर और बच्चे दोनों के लिए खास होता है। इस खास दिन पर स्कूल, कॉलेज में प्रोग्राम रखे जाते हैं। बच्चे अपने टीचर्स के लिए केक और तोहफे ले आते हैं। अगर आप भी अपने शिक्षक को कुछ क्रिएटिव और स्पेशल गिफ्ट करना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। आज हम टीचर्स डे स्पेशल गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं। आप यहां दिए ऑप्शन में से कुछ भी अपने शिक्षक को गिफ्ट कर सकते हैं। और पढ़ें

डायरी-पेन
02 / 08

​डायरी-पेन​

नोटबुक या डायरी-पेन तो टीचर का सबसे बड़ा हथियार है। ये कभी भी उनके काम आ सकता है। इसलिए टीचर्स डे पर इससे अच्छा गिफ्ट तो कुछ हो ही नहीं सकता।

हैंडमेड कार्ड
03 / 08

​हैंडमेड कार्ड​

यह बच्चे के लिए शिक्षक दिवस पर देने वाला सबसे सस्ता और सबसे प्यारा तोहफा हो सकता है। हैंडमेड कार्ड शिक्षक के लिए सबसे खास गिफ्ट भी होगा क्योंकि इसे आपने खुद बनाया होगा।

फूलों का गुलदस्ता
04 / 08

​फूलों का गुलदस्ता​

बच्चे अपने शिक्षकों को गुलदस्ता दे सकते हैं, जो आपके टीचर्स को खुशी दे सकता है। आप चाहें तो गुलदस्ते के साथ एक छोटा सा नोट भी अपने शिक्षक को दे सकते हैं। आप इसमें अपने शिक्षक से सीखी हुई कुछ बातें भी लिख सकते हैं।

पौधा
05 / 08

​पौधा​

टीचर्स डे के मौके पर आप अपने शिक्षक को एक पौधा भी उपहार में दे सकते हैं। यह न केवल आपके शिक्षक के कमरे को सजाने में काम आएगा, बल्कि यह एक लंबे समय तक उनके लिए यादगार भी बना रहेगा।

किताब
06 / 08

​किताब​

टीचर्स डे के मौके पर अगर आपके पास बजट कम है, तो आप एक अच्छी सी किताब भी गिफ्ट कर सकते हैं।

शर्ट या साड़ी
07 / 08

​शर्ट या साड़ी​

अगर पूरी क्लास मिलकर अपने टीचर को कुछ गिफ्ट करना चाह रही है तो उन्हें शर्ट या साड़ी दे सकते हैं। इससे वो आपकी क्लास को हमेशा याद रखेंगे।

फोटो फ्रेम
08 / 08

​फोटो फ्रेम​

अगर आप चाहें तो अपने टीचर के साथ किसी फोटो को निकलवाकर उसे फोटो फ्रेम में लगाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक यादगार तोहफा साबित होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited