Varun Dhawan जैसे एब्स चाहिए तो फॉलो करें ये ईजी फिटनेस टिप्स, बन जाएगी फौलाद जैसी बॉडी​

varun dhawan fitness tips for muscular body

01 / 05
Share

वरुण का कातिल फिजिक

बॉलीवुड एक्टर वरुण अक्सर अपनी फिट मस्क्युलर बॉडी के लिए सुर्खियों में छाए रहते हैं। फिट बॉडी के लिए वरुण खास वर्कआउट और डाइट फॉलो करते हैं। वरुण अपने वर्कआउट में पाइलेट्स और वेट ट्रेनिंग पर खूब ध्यान देते हैं।

02 / 05
Share

फिटनेस फ्रीक वरुण

वरुण धवन जैसे एब्स और बॉडी बनानी है, तो आपको भी बॉडी की स्ट्रैंथ, लचीलापन, संतुलन पर फोकस करना आवश्यक है। जिससे बॉडी बहुत ही हेल्दी तरीके से शेप में रहे।

03 / 05
Share

वरुण का वर्कआउट

वरुण धवन ओल्ड स्कूल स्टाइल में वर्कआउट करते हैं, यानी कि वे अपना वर्कआउट इंटेन्स वार्म अप के साथ शुरु करते हैं, फिर धीरे-धीरे वे कार्डियो करते हैं और उसके बाद वे हैवी वेट ट्रेनिंग रूटीन फॉलो करते हैं।

04 / 05
Share

सिक्स पैक एब्स

वरुण जैसे कातिल सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए, आप भी एक्टर जैसे प्लैक, टेकअवे, हैंगिंग नी राइज, मशीन क्रंच, केबल क्रंच, डिक्लाइन क्रंच, रशियन ट्विस्ट, स्कैव्ट्स जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं।

05 / 05
Share

डाइट है जरूरी

अच्छी और फिट बॉडी बनाने के लिए एक्सरसाइज के साथ साथ डाइट पर ध्यान देना भी जरूरी है। वरुण कातिल फिजिक के लिए डाइट में ऑमलेट, ओटमील, होल-वीट सैंडविच, ब्रोकली, रोटी, ब्राउन राइस, पपीता, केला और अन्य सब्जियां खाना पसंद करते हैं। वरुण अपनी डाइट में जंक से बिल्कुल दूर रहते हैं।