विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा में बड़ा कौन, बच्चों को IAS बनाने वाले खुद जीते हैं ऐसी लाइफ

Vikas Divyakirti vs Avadh Ojha: अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दोनों सोशल मीडिया की जानी मानी हस्ती बन चुके हैं। दोनों को ही लाखों लोग फॉलो करते हैं। दोनों बच्चों को यूपीएससी की कोचिंग देते हैं। जहां विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं तो वहीं अवध ओझा बच्चों को ऑनलाइन तैयारी करवाते हैं।

लाखों स्टूडेंट्स करते हैं फॉलो
01 / 07

लाखों स्टूडेंट्स करते हैं फॉलो

विकास दिव्यकीर्ति सिविल सर्वेंट रह चुके हैं। वह केंद्रीय सचिवालय सेवा के सदस्य थे। उन्होंने नौकरी छोड़कर बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया। वहीं अवध प्रताप ओझा ने यूपीएससी का प्री तो क्लियर किया था लेकिन वह मेंस में सफल नहीं हो पाए। आज वह टीचिंग लाइन में हैं और यूपीएससी की तैयारी करने वाले बच्चों को इतिहास पढ़ाते हैं। दोनों देखने में हम उम्र लगते हैं। हालांकि दोनों की उम्र में बड़ा अंतर है। क्या आप जानते हैं कि दोनों में बड़ा कौन है और छोटा कौन? दोनों का परिवार कैसा है?और पढ़ें

विकास दिव्यकीर्ति
02 / 07

विकास दिव्यकीर्ति

विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था। वग 51 साल के होने वाले हैं।

अवध प्रताप ओझा
03 / 07

अवध प्रताप ओझा

वहीं बात अवध ओझा की करें तो वह यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 40 साल है।

दोनों हैं शादीशुदा
04 / 07

दोनों हैं शादीशुदा

अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति, दोनों ही शादीशुदा और परिवार वाले लोग हैं। विकास दिव्यकीर्ति के एक बेटे हैं तो वहीं अवध ओझा तीन बेटियों के पिता हैं।

एक बेटे के पिता हैं विकास दिव्यकीर्ति
05 / 07

एक बेटे के पिता हैं विकास दिव्यकीर्ति

विकास दिव्यकीर्ति की शादी तरुणा वर्मा से हुई है। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम सात्विक दिव्यकीर्ति है।

अवध ओझा की हैं तीन प्यारी बेटियां
06 / 07

अवध ओझा की हैं तीन प्यारी बेटियां

अवध ओझा ने साल 2007 में मंजरी ओझा से ब्याह रचाया था। इस कपल की तीन बेटियां हैं। बेटियों के नाम बुलबुल, गुनगुन और पीहू हैं।

सिंपल लाइफस्टाइल
07 / 07

सिंपल लाइफस्टाइल

बात लाइफस्टाइल की करें तो ना जाने कितने ही बच्चों को IAS/IPS बना चुके ये दोनों शिक्षक सिंपल जिंदगी जीते हैं। दोनों को शोहरत खूब हासिल हुई है, लेकिन दोनों काफी हद तक जमीन से जुड़े हुए हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited