विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा में बड़ा कौन, बच्चों को IAS बनाने वाले खुद जीते हैं ऐसी लाइफ

Vikas Divyakirti vs Avadh Ojha: अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दोनों सोशल मीडिया की जानी मानी हस्ती बन चुके हैं। दोनों को ही लाखों लोग फॉलो करते हैं। दोनों बच्चों को यूपीएससी की कोचिंग देते हैं। जहां विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं तो वहीं अवध ओझा बच्चों को ऑनलाइन तैयारी करवाते हैं।

01 / 07
Share

लाखों स्टूडेंट्स करते हैं फॉलो

विकास दिव्यकीर्ति सिविल सर्वेंट रह चुके हैं। वह केंद्रीय सचिवालय सेवा के सदस्य थे। उन्होंने नौकरी छोड़कर बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया। वहीं अवध प्रताप ओझा ने यूपीएससी का प्री तो क्लियर किया था लेकिन वह मेंस में सफल नहीं हो पाए। आज वह टीचिंग लाइन में हैं और यूपीएससी की तैयारी करने वाले बच्चों को इतिहास पढ़ाते हैं। दोनों देखने में हम उम्र लगते हैं। हालांकि दोनों की उम्र में बड़ा अंतर है। क्या आप जानते हैं कि दोनों में बड़ा कौन है और छोटा कौन? दोनों का परिवार कैसा है?

02 / 07
Share

विकास दिव्यकीर्ति

विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था। वग 51 साल के होने वाले हैं।

03 / 07
Share

अवध प्रताप ओझा

वहीं बात अवध ओझा की करें तो वह यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 40 साल है।

04 / 07
Share

दोनों हैं शादीशुदा

अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति, दोनों ही शादीशुदा और परिवार वाले लोग हैं। विकास दिव्यकीर्ति के एक बेटे हैं तो वहीं अवध ओझा तीन बेटियों के पिता हैं।

05 / 07
Share

एक बेटे के पिता हैं विकास दिव्यकीर्ति

विकास दिव्यकीर्ति की शादी तरुणा वर्मा से हुई है। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम सात्विक दिव्यकीर्ति है।

06 / 07
Share

अवध ओझा की हैं तीन प्यारी बेटियां

अवध ओझा ने साल 2007 में मंजरी ओझा से ब्याह रचाया था। इस कपल की तीन बेटियां हैं। बेटियों के नाम बुलबुल, गुनगुन और पीहू हैं।

07 / 07
Share

सिंपल लाइफस्टाइल

बात लाइफस्टाइल की करें तो ना जाने कितने ही बच्चों को IAS/IPS बना चुके ये दोनों शिक्षक सिंपल जिंदगी जीते हैं। दोनों को शोहरत खूब हासिल हुई है, लेकिन दोनों काफी हद तक जमीन से जुड़े हुए हैं।