विराट कोहली की सक्सेस का राज है यह सीक्रेट मंत्रा, संन्यास से पहले सिखा गए सफलता का सबक

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद एक बार फिर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भारत साल 2007 में हुए पहले टी 20 वर्ल्ड कप को जीता था। तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। यूं तो पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, फिर भी इस बार विश्व कप के फाइनल मुकाबले के हीरो रहे विराट कोहली। विराट कोहली ने 76 रनों की धमाकेदार पारी खेल टीम इंडिया को खिताब के काफी करीब पहुंचा दिया था।

01 / 09
Share

विराट कोहली का सक्सेस मंत्रा

विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वर्ल्ड कप जीत कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि संन्यास से पहले विराट कोहली देश दुनिया के असंख्य लोगों को अपनी सफलता का सीक्रेट बता गए। विराट कोहली के इस मंत्रा को फॉलो कर कोई भी अपने करियर में सफलता का स्वाद चख सकता है।

02 / 09
Share

क्या बोले विराट

विराट कोहली ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने के बाद कहा कि मुझे ही पता था मैं किस मानसिकता में था। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। लेकिन जब भगवान को आपको कुछ देना होता है तो वो ऐसे तरीके से देता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। मैं आभारी हूं और अपना सिर झुकाता हूं।

03 / 09
Share

आगे बढ़ने का तरीका

विराट ने कहा कि अपना सिर नीचे रख के, गेम की इज्जत करके, अपॉर्च्युनिटी की इज्जत करके ही आगे बढ़ा जा सकता है।

04 / 09
Share

विराट की सफलता का सूत्र

विराट ने इस बात को अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि इससे बड़ी सीख मेरे लिए नहीं हो सकती। ना सिर्फ विश्व कप के इस स्टेज पे बल्कि मेरे पूरे करियर पे।

05 / 09
Share

बुलंदियों पर ले जाएगी कोहली की ये बात

विराट कोहली के इस सीक्रेट सक्सेस मंत्रा को अपनाकर कोई भी सफलता की बुलंदियों को छू सकता है।

06 / 09
Share

रिटायर हुए विराट

​बता दें कि विराट कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

07 / 09
Share

जीत के बाद संन्यास

विराट ने कहा कि विश्व कप जीत कर संन्यास का ऐलान करना काफी आसान था।

08 / 09
Share

हारते तो नहीं लेते संन्यास

बकौल विराट अगर टीम हारती तो वह संन्यास कभी नहीं लेते।

09 / 09
Share

रोहित ने भी लिया संन्यास

विराट कोहली के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल खेलते रहेंगे।