विराट कोहली की सक्सेस का राज है यह सीक्रेट मंत्रा, संन्यास से पहले सिखा गए सफलता का सबक
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद एक बार फिर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भारत साल 2007 में हुए पहले टी 20 वर्ल्ड कप को जीता था। तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। यूं तो पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, फिर भी इस बार विश्व कप के फाइनल मुकाबले के हीरो रहे विराट कोहली। विराट कोहली ने 76 रनों की धमाकेदार पारी खेल टीम इंडिया को खिताब के काफी करीब पहुंचा दिया था।
विराट कोहली का सक्सेस मंत्रा
विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वर्ल्ड कप जीत कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि संन्यास से पहले विराट कोहली देश दुनिया के असंख्य लोगों को अपनी सफलता का सीक्रेट बता गए। विराट कोहली के इस मंत्रा को फॉलो कर कोई भी अपने करियर में सफलता का स्वाद चख सकता है।
क्या बोले विराट
विराट कोहली ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने के बाद कहा कि मुझे ही पता था मैं किस मानसिकता में था। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। लेकिन जब भगवान को आपको कुछ देना होता है तो वो ऐसे तरीके से देता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। मैं आभारी हूं और अपना सिर झुकाता हूं।
आगे बढ़ने का तरीका
विराट ने कहा कि अपना सिर नीचे रख के, गेम की इज्जत करके, अपॉर्च्युनिटी की इज्जत करके ही आगे बढ़ा जा सकता है।
विराट की सफलता का सूत्र
विराट ने इस बात को अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि इससे बड़ी सीख मेरे लिए नहीं हो सकती। ना सिर्फ विश्व कप के इस स्टेज पे बल्कि मेरे पूरे करियर पे।
बुलंदियों पर ले जाएगी कोहली की ये बात
विराट कोहली के इस सीक्रेट सक्सेस मंत्रा को अपनाकर कोई भी सफलता की बुलंदियों को छू सकता है।
रिटायर हुए विराट
बता दें कि विराट कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
जीत के बाद संन्यास
विराट ने कहा कि विश्व कप जीत कर संन्यास का ऐलान करना काफी आसान था।
हारते तो नहीं लेते संन्यास
बकौल विराट अगर टीम हारती तो वह संन्यास कभी नहीं लेते।
रोहित ने भी लिया संन्यास
विराट कोहली के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल खेलते रहेंगे।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited