Sadi Card Designs: घर में है शादी तो बनवाएं ऐसे खूबसूरत कार्ड, देखें वेडिंग कार्ड के सबसे बेस्ट डिजाइन्स

Hindu Wedding Card designs: पहले के समय में शादी के कार्ड को बनवाना काफी आसान था क्योंकि तब उसने ऑप्शन नहीं हुआ करते थे। लेकिन आजकल तो लोग अपनी पसंद का एक से बढ़कर एक शादी का कार्ड बनवा रहे हैं। अगर आपकी या आपके घर में शादी है और आप कार्ड बनवाने वाले हैं तो आपको यहां मौजूद डिजाइन्स भी देख लेने चाहिए।

01 / 08
Share

शादी के कार्ड की डिजाइन्स

भारत में शादी कैसी होगी इस बात का अंदाजा लोग शादी का कार्ड देखकर ही लगा लेते हैं। जितना खूबसूरत कार्ड उतनी ही ग्रैंड वेडिंग। शादी का कार्ड शुभ होने के साथ रस्मों का एक हिस्सा भी है। पहले के जमाने में तो शादी के कार्ड के ज्यादा डिजाइन्स नहीं होते थे लेकिन आजकल तो एक से बढ़कर एक कार्ड आ गए हैं। आज हम यहां आपके लिए भी शादी के कार्ड के कुछ चुनिंदा डिजाइन्स लेकर आए हैं।

02 / 08
Share

बॉक्स वेडिंग कार्ड

बॉक्स वाले वेडिंग कार्ड का फैशन बढ़ गया है। इन बॉक्स में कई लोग तो गिफ्ट्स जैसे ड्राई फ्रूट्स भी डालते हैं। हालांकि ऐसे कार्ड काफी महंगे भी आते हैं।

03 / 08
Share

ट्रेडिशनल वेडिंग कार्ड

ये एक ट्रेडिशनल वेडिंग कार्ड है। शादी का ये कार्ड तो आप बचपन से देखते आ रहे होंगे। हालांकि पहले कार्ड सिर्फ लाल या पीले रंग में होते थे, अब थीम के अनुसार इसका रंग रखा जाता है।

04 / 08
Share

यूनिक वेडिंग कार्ड

शादी कार्ड के ये डिजाइ काफी यूनिक है। अगर किसी कपल की मल्टीकल्चर शादी है तो ये कार्ड उनके लिए परफेक्ट रहती है।

05 / 08
Share

बो डिजाइन कार्ड

बो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऐसे डिजाइन देखने में भी क्यूट लगते हैं।

06 / 08
Share

क्लासी डिजाइन

राज महाराजा इस डिजाइन का पत्र इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब ये शादी के कार्ड में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे डिजाइन क्लासी भी लगते हैं।

07 / 08
Share

कार्टुन कार्ड

कई सारे कपल्स अपने शादी के लिए कार्टुन वाले कार्ड्स पसंद करते हैं। ये सबसे अलग और प्यारा लगता है।

08 / 08
Share

3D कार्ड

सिर्फ मेहंदी ही नहीं शादी के कार्ड भी 3D स्टाइल में आने लगे हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं। इस कार्ड पर फूल-पत्ती या भगवान की फोटो थ्री डी डिजाइन में बनी होती है।