वीकेंड में सिर्फ 10,000 रुपए खर्च कर घूमें ये शानदार हिल स्टेशंस, नजारे देख बार-बार आने का करेगा मन

वीकेंड में ज्यादातर लोग कहीं न कहीं घूमने जरूर जाते हैं। आज हम आपके वीकेंड में 10,000 रुपए के बजट में घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

01 / 06
Share

​नैनीताल

वीकेंड में उत्तराखंड में घूमने के लिए नैनीताल बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। वीकेंड होने के चलते काफी भीड़ भी रहेगी।

02 / 06
Share

​कसौली

कसौली हिमाचल प्रदेश का एक फेमस हिल स्टेशन है। कपल्स को ये जगह काफी पसंद आती है। वीकेंड में यहां खासतौर से दिल्ली-एनसीआर के लोगों की भीड़ रहती है।

03 / 06
Share

​मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है। यहां से आपको हिमालय के शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। नैनीताल से मुक्तेश्वर की दूरी ज्यादा नहीं है।

04 / 06
Share

​रानीखेत

रानीखेत उत्तराखंड का एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। यहां का मौसम आपको अपना दीवाना बना देगा। रानीखेत और उसके आसपास आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे।

05 / 06
Share

​कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में वीकेंड में घूमने के लिए आप कुल्लू भी आ सकते हैं। कुल्लू आने पर आप मनाली भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा कुल्लू में कई और सुंदर ऑप्शन भी हैं।

06 / 06
Share

​मसूरी

मसूरी उत्तराखंड का फेमस हिल स्टेशन है। पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी में कपल्स खासतौर से हनीमून मनाने के लिए आते हैं। वीकेंड में मसूरी पूरा पैक रहता है।