Weird Wedding Rituals In India: कहीं जूते की पॉलिश तो कहीं अंडे की जर्दी से दूल्हे का स्वागत, ये हैं भारत में शादी के अजीबो-गरीब रिवाज

Weird Wedding Rituals In India: शादी को पवित्र बंधन माना जाता है। सात फेरे लेने के साथ पति पत्नी सात जन्मों तक साथ रहने का वादा करते हैं। हालांकि हर राज्य व समुदाय में शादी विवाह की अलग-अलग रीति रिवाज (Weird Wedding Night Tradition) होते हैं। कहीं रीति रिवाज के नाम पर किसी की शादी कुत्ते और मेढक से करवा दी जाती है, तो वहीं प्रीवेडिंग हल्दी के बजाए जूते का पॉलिश और टूथपेस्ट लगाकर किया जाता है। यहां आज हम आपको शादी विवाह के 10 अजीबो-गरीब हैरान कर देने वाले रीति-रिवाज के बारे में बताएंगे।

01 / 06
Share

दूल्हे को लगाया जाता है जूते का पॉलिश​

आपके बता दें मोया व शेविंग समुदाय के शादी समारोह में प्रीवेडिंग कार्यक्रम के दिन लोग दूल्हे को जूते का पॉलिश व टूथपेस्ट लगाते हैं। इतना ही नहीं यहां हल्दी के बजाए अंडे की जर्दी लगाई जाती है।

02 / 06
Share

यहां टमाटर से होता है बारातियों का स्वागत​

क्या आपने कभी सुना है कि दूल्हे का स्वागत टमाटर से किया जाता है। जी हां उत्तर प्रदेश में सरसौल नामक शहर में बारातियों का स्वागत गुलाब के फूल से करने के बजाए टमाटर के रस से किया जाता है।

03 / 06
Share

​दूल्हे की खींची जाती है नाक​

गुजरात की इस परंपरा से आप शायद ही वाकिफ होंगे। विवाह की इस अनोखी परंपरा में दूल्हे की सास दूल्हे का स्वागत करने के लिए उसके माथे पर तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत करती हैं। इसके बाद धीरे नाक व कान खींचती हैं।

04 / 06
Share

​यहां माताओं को शादी में शामिल होने की नहीं है अनुमति

आपको शायद ही पता होगा कि बंगाली विवाह परंपरा के अनुसार दूल्हा और दुल्हन की माताओं को बेटे या बेटी की शादी में शामिल होने की परंपरा नहीं है। इसे अशुभ माना जाता है।

05 / 06
Share

​आलू से होता है बारातियों का स्वागत​

आपने बारातियों का स्वागत हमेशा आरती की थाली व गुलाब की पंखुड़ियों व फूलों से होते देखा होगा। लेकिन आपको बता दें गोवा के एक शहर में बारातियों का स्वागत आलू से किया जाता है। यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि, इससे रिश्ते में प्यार व मिठास बढ़ती है।

06 / 06
Share

नवविवाहित जोड़े को कुएं में फेंकने की परंपरा

आपने संजाओ उत्सव के बारे में सुना होगा। बता दें गोवा में जून के महीने में नवविवाहित जोड़े को झील या कुएं में फेंककर संजाओ उत्सव मनाया जाता है।