Grey Divorce तक की नहीं आएगी नौबत, मजबूत रिश्ते के लिए Simmer Dating कर रहे कपल्स, जानें क्या होती है सिमर डेटिंग

Simmer Dating: आजकल के बनते बिगड़ते रिश्तों के बीच युवा पीढ़ी सोच समझकर किसी रिलेशनशिप में जाने की ओर बढ़ रही है। अब वो तपाक से किसी रिश्ते में कूदने की गलती नहीं करते। वह समय लेकर ही किसी से दिल लगा रहे हैं या फिर घर बसा रहे हैं। सोशल मीडिया में इस नए डेटिंग स्टाइल को सिमर डेटिंग कहा जा रहा है।

Simmer Dating क्या है
01 / 05

Simmer Dating क्या है?

Simmer Dating: आजकल के बनते बिगड़ते रिश्तों के बीच युवा पीढ़ी सोच समझकर किसी रिलेशनशिप में जाने की ओर बढ़ रही है। अब वो तपाक से किसी रिश्ते में कूदने की गलती नहीं करते। वह समय लेकर ही किसी से दिल लगा रहे हैं या फिर घर बसा रहे हैं। सोशल मीडिया में इस नए डेटिंग स्टाइल को सिमर डेटिंग कहा जा रहा है।

धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है
02 / 05

धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है

सिमर का मतलब होता है धीमी आंच पर पकाना। उसी तरह सिमर डेटिंग में लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं। एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करते हैं। उन्हें हर परिस्थिति में परखते हैं, अच्छी तरह जान लेते हैं उशके बाद तय करते हैं कि रिश्ता आगे बढ़ाना है या नहीं।

सिमर डेटिंग के फायदे
03 / 05

सिमर डेटिंग के फायदे

सिमर डेटिंग युवाओं को पसंद आ रही है क्योंकि यह रिश्तों को स्थिर, गहरा और टिकाऊ बनाने का मौका देती है।

ज्यादा चलता है रिश्ता
04 / 05

ज्यादा चलता है रिश्ता

सिमर डेटिंग का फायदा ये भी है कि जल्दबाजी में किसी के साथ गहरा जुड़ाव बना लेना अक्सर जल्दी टूट जाने की संभावना साथ लाता है। ऐसे में धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने का विकल्प बेस्ट हो सकता है।

सिमर डेटिंग का नुकसान
05 / 05

सिमर डेटिंग का नुकसान

कभी-कभी ज्यादा धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आने की वजह से रिश्ता बीच में ही टूट सकता है। एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए ज्यादा समय और कोशिश करनी पड़ती है। ज्यादा समय साथ बिताने से कभी-कभी एक-दूसरे की कमियां रिश्ते को आगे बढ़ने से रोक सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited