क्या है सीएम योगी के कानों में कुंडल का रहस्य
सीएम योगी लगातार दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालने के बाद सुर्खियों में हैं। वह अपनी नीतियों व पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। आपने गौर किया होगा कि, योगी आदित्यनाथ कान में कुंडल और गले में काला जनेऊ धारण करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है सीएम योगी के कानों में कुंडल का रहस्य
सादगी भरा जीवन जीते हैं योगी
योगी आदित्यनाथ एक सन्यासी हैं और बेहद सादगी भरा जीवन जीते हैं।
पहनावे को लेकर चर्चा में
वह अपने ताबड़तोड़ फैसलों के साथ पहनावे को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
कानों में क्यों पहनते हैं कुंडल
आपने गौर किया होगा कि सीएम योगी कानों में अष्ट धातु के कुंडल और गले में काला जनेऊ धारण करते हैं।
नाथ संप्रदाय से जुड़ा है रहस्य
बता दें इस कुंडल का रहस्य नाथ संप्रदाय से जुड़ा हुआ है। नाथ संप्रदाय से जुड़े हर साधू कान में कुंडल धारण करते हैं।
गले में पहनते हैं रुद्राक्ष की माला
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ हमेशा गले में रुद्राक्ष की माला धारण करते हैं। उनकी चेन में रुद्राक्ष गुथा हुआ है।
KKR को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ पौने चौबीस करोड़ का खिलाड़ी
सर्दियों में भी भरपूर पीएं पानी वरना हो सकता है डिहाइड्रेशन, शरीर को होता है भारी नुकसान
सगाई की अंगूठी को हाथों से छिन ले गया था सच्चा प्यार, रश्मिका मंदाना ने जीवन में झेला था इस बदनामी का दाग
Top 7 TV Gossips: विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर करण ने मारा ताना, आग से खेलती नजर आईं निया शर्मा
बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनने चली थीं मलाइका, संभालती रह गईं कंधे से गिरता पल्लू, झूमर लदे ब्लाउज ने यूं बचा ली इज्जत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited