ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी

Jaya Kishori Fees, Income and Networth: जया किशोरी के कथा वाचन और मोटिवेशनल स्पीच के चलते देशभर में उनके बड़ी संख्या में फैंस हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक कथा का कितना चार्ज (jaya kishori katha fees) लेती हैं जया किशोरी? उनके इनकम सोर्स (Jaya Kishori Income Source) क्या-क्या हैं और वो अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं?

01 / 05
Share

कितनी फीस लेती हैं जया किशोरी और कहां करती हैं खर्च

Jaya Kishori Expense: जया किशोरी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने कथा वाचन और भजन गायकी से खूब शोहरत हासिल की है। आज इंटरनेट की दुनिया में भी जया किशोरी छाई रहती हैं। जया किशोरी आज ना सिर्फ सफल स्पिरिचुअल गुरु हैं बल्कि वह एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker Jaya Kishori) भी बन चुकी हैं।

02 / 05
Share

कितनी फीस लेती हैं जया किशोरी

जया किशोरी के दफ्तर में काम करने वाले एक कर्मचारी के हवाले से द यूथ ने रिपोर्ट किया है कि जया किशोरी किसी शहर में एक कथा के लिए 9.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसमें आधी रकम यानि कि सवा चार लाख रुपये एडवांस जमा करने पड़ते हैं और बाकी के कथा वाले दिन।

03 / 05
Share

कहां-कहां से होती है जया किशोरी की कमाई

मोटिवेशनल स्पीच से भी जया अच्छे खासे पैसे कमाती हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसपर उनके कथा और भजन के वीडियोज पर लाखों में व्यूज आते हैं। यूट्यूब से भी जया किशोरी खूब कमाती हैं।

04 / 05
Share

अपने पैसे कहां खर्च करती है जया किशोरी

कथा से कमाए हुए रुपयों का एक बड़ा हिस्सा जया किशोरी नारायण सेवा संस्था नाम के एक चैरिटेबल ट्रस्ट को दान कर देती हैं। यह संस्था दिव्यांगों के सेवार्थ और शिक्षार्थ काम करती है। नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को आर्थिक सहायता तो देती ही है साथ में वह उनकी नौकरी, भोजन और इलाज में भी मदद करती है।

05 / 05
Share

सामाजिक सरोकार से जुड़े काम

वह भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए भी दान देती हैं। जया किशोरी की आधिकारिक वेबसाइट बताया गया है कि वह अपनी कमाई का एक हिस्सा पेड़ लगाने में भी खर्च करती हैं।