सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच का रिश्ता शादी के इतने सालों बाद भी बहुत ही ज्यादा प्यारा है। बेशक ही आज तक दोनों का हनीमून फेज चल रहा है, पटौदियों की बहू करीना ने एक इंटरव्यू में पति से पहली मुलाकात के बारे में बताया था। देखें सैफ-करीना की पहली मुलाकात कैसी थी, सैफ की किस चीज से प्यार कर बैठी थी बेबो।
सैफ करीना का रोमांस
बॉलीवुड के एवरग्रीन कपल सैफ और करीना के बीच के रोमांस के क्या ही कहने। बेशक ही शादी के 13 साल बाद भी दोनों का प्यार चरम पर है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि पटौदी नवाब को मिलने पर करीना ने सबसे पहले क्या नोटिस किया था और ऐसे रिश्ते के लिए लड़कियां कैसे लड़कों को जज करती हैं।
सबसे पहले क्या देखा
करीना ने बताया था कि, सैफ में उन्होने सबसे पहले क्या देखा था, जो उन्हें प्यार हो गया। करीना सबसे पहले सैफ का चार्म और हैंडसमनेस देख लट्टू हो गईं थीं। तो बता दें कि ज्यादातर लड़कियां भी पहली मुलाकात में यही देखती हैं।
इस चीज से प्यार
सैफ के चार्म पर लट्टू करीना को उनकी आंखों से भी मोहब्बत हो गई थी। करीना के मुताबिक सैफ की आंखों में सच्चाई, प्यार, इंसानियत, दया और सुकून है। लड़के नोट करें कि लड़कियों के लिए उनके पार्टनर की आंखें बहुत खास होती हैं।
आज भी हनीमून वाली जिंदगी
सैफ और करीना के रिश्ते में आज तक हनीमून फेज चल रहा है। जिसका कारण करीना ने बताया कि, वे हर रोज पति के बारे में कुछ नया जानती हैं और वो स्पार्क, प्यार जगा हुआ रहता है।
हर रिश्ते में जरूरी
बेशक ही हर रिश्ते में ऐसा प्यार जगा रहना जरूरी होता है। अपने पार्टनर के साथ आपका जुड़ाव नया जानने अनुभव करने की चाहत हमेशा जिंदा होनी चाहिए।
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
ट्रंप प्रशासन के दमदार 5 चेहरे, दुनिया पर दिखेगी जिनकी धमक
निराशा भरा हो सकता है बाली का सफर, बीच बने कूड़े का ढेर, चारों ओर दिखेगा कचरा ही कचरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited