अतरंगी फैशन के चक्कर में इतनी बार उड़ा है ऐश्वर्या राय का मज़ाक, साड़ी-गाउन में भी स्टाइल मारना पड़ा था उल्टा
बॉलीवुड की फैशन क्वीन ऐश्वर्या राय अक्सर ही अपने स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं। ऐश्वर्या को हालांकि कई बार उनकी स्टाइलिंग तो मेकअप लुक्स के लिए ट्रोल भी किया गया है। यहां देखें बच्चन बहू के लिए कब फैशन गेम उल्टा पड़ा था, ऐश्वर्या के खराब लुक्स, कान्स ऐश्वर्या राय फोटो।
ऐश्वर्या का फैशनेबल अवतार
बेशक ही विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय का फैशन गेम काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। अक्सर ही ऐश अपने लुक्स से सबके होश उड़ा देती हैं, हालांकि कई बार उन्हें अजीब फैशन के लिए काफी ट्रोल भी किया गया है। हालिया कान्स में भी ऐश्वर्या को खासा पसंद नहीं किया गया था। वहीं उनके कई पुराने लुक्स का भी नेटिजन्स ने मज़ाक बनाया है।
फीका पड़ा था ये लुक भी
ऐश्वर्या का ये गोल्डन गर्ल वाला अवतार भी काफी चर्चा में रहा था। खराब फिटिंग वाली ड्रेस और केकी मेकअप के साथ ऐश्वर्या का ये लुक भी ठीक ठाक ही लगा था।
शिमर लव
फिशटेल वाली गाउन ड्रेस के साथ काले ब्लेजर वाला लुक भी बहुत अजीब लग रहा है। वहीं ऐश्वर्य़ा का बड़े से बो और सिल्वर फिश लुक के गाउन को भी काफी प्रतिक्रिया मिली थी।
डेनिम लुक
डेनिम लुक की कुर्ती और पैंट्स के साथ भी ऐश्वर्या अक्सर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। वाइट शर्ट और डेनिम कार्डिगन लुक के साथ वाला मेकअप भी बहुत अजीब लग रहा था।
लहंगा चोली में नहीं चला स्वैग
कान्स वाला ऐश्वर्या का ये लहंगा तो बहुत ही ज्यादा खराब लगा था। पिंक हॉल्टर नेक कॉर्सेट टॉप के साथ ऐश ने बहुत ही गॉडी लुक वाला ब्राउन सीक्वेन वाला लहंगा तो हैवी डायमंड का नेकलेस पहना था।
WPL 2025 नीलामी में इन 5 प्लेयर्स ने बटोरे सबसे ज्यादा पैसे
WPL 2025 मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत प्लेयर को नहीं मिला खरीदार
प्रोस्टेट कैंसर का कारण बनती हैं लाइफस्टाइल की ये 4 गलतियां, आज ही पहचानें जिससे जल्द हो समस्या का निदान
67 साल के अनिल कपूर फिटनेस में दे रहे जवानों को टक्कर, इन चीजों को देख जोड़ लेते हैं हाथ, तभी तो दिखते हैं 40 जैसे जवां
Kapde Wahi Style Nai: मम्मी की पुरानी साड़ी या पड़े पड़े खराब हो रहा है आपका वेडिंग लहंगा? तो ऐसे करें रीयूज सस्ते में बनेगा नया ड्रेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited