किस अंबानी भाई की लाइफस्टाइल है ज्यादा लग्जरी, घर-गाड़ी से लेकर इन चीजों का है शौक, बहुरानी के गहने-कपड़े देख लग जाएगा रईसी का पता

अंबानी परिवार के हर सदस्य की जिंदगी बेशक ही बहुत लग्जरी है। करोड़ों की संपत्ति वाले परिवार के बच्चों के नाम दुनिया के सबसे रईस बच्चों में आते हैं। यहां देखें अंबानी भाइयों में से ज्यादा लग्जरी लाइफस्टाइल कौन जीता है। अनंत राधिका अंबानी, आकाश श्लोका अंबानी फोटो, अंबानी फैमिली।

01 / 05
Share

अंबानी खानदान के बेटे

नीता और मुकेश अंबानी के दोनों ही बेटे व बहुएं वैसे तो बहुत लग्जरी जिंदगी जीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आकाश और अनंत दोनों में से ज्यादा लग्जरी शौक किसके हैं।

02 / 05
Share

अनंत अंबानी की लाइफस्टाइल

मुकेश अंबानी के छोटे लाडले अनंत अंबानी के पास करोड़ों की संपत्ति है। अनंत को ब्रांडेड कपड़े से लेकर करोड़ों की कीमत वाली घड़ियां पहनने तक का खूब शौक है।

03 / 05
Share

बहुरानी भी नहीं कम

छोटी बहुरानी राधिका मर्चेंट के क्लासी स्टाइल के चर्चे अक्सर मशहूर होते रहते हैं। राधिका मर्चेंट के पास खूब महंगे गहने तो कपड़े हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल जीने में राधिका कभी पीछे नहीं रहती हैं।

04 / 05
Share

आकाश अंबानी की लाइफस्टाइल

दोनों अंबानी भाइयों में से आकाश अंबानी के पास ज्यादा संपत्ति है, रिलायंस एनर्जीज के मालिक आकाश की लाइफस्टाइल भी गजब है। आकाश हमेशा ब्राडेंड कपड़े पहना करते हैं, वहीं आकाश को गाड़ियां खरीदने का शौक है। लग्जरी के मामले में आकाश का कोई मुकाबला नहीं है।

05 / 05
Share

खूब ठाठ से रहती हैं बहुरानी

बड़ी बहुरानी श्लोका मेहता भी खूब गजब की जिंदगी जाती है। श्लोका के पास बहुत ही कीमती गहनों का कलेक्शन है। दोनों पति-पत्नी हमेशा ट्विनिंग करते हुए एकदम यूनिक कपड़े पहना करते हैं। स्टाइल, ज्वेलरी, लग्जरी में बड़े बहू-बेटे का जलवा अलग ही है।