ये है भारत का सबसे अमीर गांव, जहां हर घर में हैं अंबानी-अडानी जितनी रईसी, 5000 करोड़ का बैंक बैलेस तो जीते हैं ऐसी जिंदगी

अगर आपसे पूछा जाए कि भारत का सबसे अमीर आदमी या औरत कौन है तो शायद आप तुरंत इसका जवाब दे देंगे। लेकिन क्या आप भारत के सबसे अमीर गांव के बारे में जानते हैं? भारत में एक ऐसा गांव है, जहां इतना पैसा कि यहां 17 बैंक खोलने पड़े। बैंक में करीब 7 हजार करोड़ रूपये भी जमा हैं। यहां हर घर में लोग लखपति और करोड़पति हैं। आइये इसके बारे में और जानते हैं।

इस गांव में पानी की तरह बहता है पैसा
01 / 08

इस गांव में पानी की तरह बहता है पैसा

दुनियाभर में जब भी भारत का नाम आता है तो हर किसी के दिमाग में झुग्गी-झोपड़ी और गरीबी की तस्वीर खिंच जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा गांव भी है, जहां लोग अंबानी-अडानी की तरह ही अमीर हैं। हर घर में लाखों-करोड़ों की संपत्ति है और लाइफस्टाइल एकदम रॉयल है।

सबसे अमीर गांव
02 / 08

​सबसे अमीर गांव​

हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे अमीर गांव माधापार की। माधापार गांव गुजरात के कच्छ जिले में है।

7600 घर और 17 बैंक
03 / 08

7600 घर और 17 बैंक

माधापार गांव में तकरीबन 7600 घर हैं, लेकिन यहां कुल 17 बैंक हैं। एक गांव में इतने सारे बैंक खोलना भी एक मजबूरी थी, क्योंकि पैसा हद से ज्यादा है।

विदेश में बसे हैं लोग
04 / 08

विदेश में बसे हैं लोग

माधापार गांव में परिवारों के ज्यादातर लोग विदेश में बसे हुए हैं। ये लोग लंदन, अमेरिका, कनाडा और दुनिया के अन्य हिस्सों में रहते हैं।

गांव की आबादी
05 / 08

गांव की आबादी

माधापार गांव की आबादी 92000 के आसपास है, जो किसी भी दूसरे गांव के मुकाबले सामान्य ही है।

कब हुई स्थापना
06 / 08

कब हुई स्थापना

माधापार गांव 12वीं सदी में कच्छ की मिस्त्री कम्युनिटी द्वारा स्थापित किए गए 18 गांवों में से एक है। हालांकि, अब अलग-अलग कम्युनिटी के लोगों ने यहां बसना शुरू कर दिया है।

रईसी वाली जिंदगी
07 / 08

रईसी वाली जिंदगी

माधापार गांव में लोगों की लाइफस्टाइल काफी रईसी वाली है। यहां एक से बढ़कर एक स्कूल, विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला एक स्वास्थ्य केंद्र, नदी, झील, चेक डैम भी हैं।

लंदन में है ऑफिस
08 / 08

लंदन में है ऑफिस

1968 में, लंदन में माधापार विलेज एसोसिएशन नामक संगठन का गठन किया गया। इस ऑर्गेनाइजेश का ऑफिस भी खोला गया ताकि माधापर गांव के लोग एक-दूसरे से मिल सकें। इतना ही नहीं, इसी तरह गांव में एक ऑफिस भी खोला गया है ताकि लंदन से सीधी कनेक्टिविटी बनी रहे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited