इस दुर्लभर जानवर की कुर्बानी से बनता है धरती का सबसे महंगा मोजा, कीमत इतनी कि छूट जाए पसीना

World's Expensive Socks: दुनिया में एक से एक बढ़कर महंगी चीजें उपलब्ध हैं। शौकीन लोग जिस चीज का शौक रखते हैं फिर उसकी कीमत नहीं देखते। कुछ लोगों को महंगे फोन का शौक है तो कुछ को महंगे कपड़े का। कोई महंगी गाड़ियों का शौक रखता है तो कोई महंगी घड़ियों का। लेकिन क्या आप जानते हैं इस धरती पर सबसे महंगा मोजा कौन सा है और कितने का आता है?

01 / 05
Share

सबसे महंगा मोजा कौन सा है?

Costliest Socks in the World: जूते पहनने वाला लगभग हर इंसान मोजे जरूर पहनता है। कुछ लोग तो सैंडल्स के साथ भी मोजा पहनते हैं। एक जोड़ी मोजे 50 रुपये से 5 हजार रुपये तक के आते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया का सबसे महंगा मोजा कौन सा है। धरती के इस सबसे कीमती मोजे की कीमत कितनी है?और पढ़ें

02 / 05
Share

धरती का सबसे महंगा मोजा

दुनिया का सबसे महंगा मोजा बनाती है लंदन सॉक कंपनी FALKE. यह कपंनी अपने लग्जरी मोजों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।और पढ़ें

03 / 05
Share

दुर्लभ जानवर के ऊन का मोजा

इस कंपनी ने लामा नाम के दुर्लभ जानवर के ऊन से दुनिया का सबसे महंगा मोजा बनाया था। यह मोजे मार्केट में आने के बाद काफी चर्चा में रहे थे।और पढ़ें

04 / 05
Share

सबसे महंगे मोजे की कीमत

इस खास तरह के एक जोड़ी मोजे की कीमत थी 1188 डॉलर। भारतीय रुपये में इस मोजे की कीमत करीब एक लाख रुपये है।और पढ़ें

05 / 05
Share

लामा (Llama)

बता दें कि लामा एक कैमिलिड पशु है जो दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है। इस दुर्लभ जानवर का इस्तेमाल बोझा ढोने, ऊन और मांस की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सदियों से होता आ रहा है।और पढ़ें