सारी मिठाइयों की बाप है ये ये मिठाई, 300 साल पहले भिखारियों ने बनाई, कहलाती है दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मिठाई

World's tastiest Sweet: मिठाइयों का नाम सुनते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाए। भारत में तो एक से बढ़कर एक किस्म की मिठाई मिलती है। जलेबी, गुलाब जामुन से लेकर मोदक और मैसूर पाक तक, भारत में जितने राज्य हैं उतनी तरह की मिठाइयों का स्वाद है। कुछ मिठाइयां तो ऐसी हैं जो लगभग हर राज्य में खाई जाती हैं।

दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मिठाई कौन सी है
01 / 05

दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मिठाई कौन सी है?

Most tasty Sweet in The World: भारत के अलावा दुनियाभर में मिठाइयां खाई और खिलाई जाती हैं। हर देश का अपना खास स्वीट डिश है। हर दिश का अपना अलग स्वाद। भारत की मिठाइयों का स्वाद तो पूरी दुनिया में फैला है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मिठाई का दर्जा किसे मिला है? दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मिठाई कौन सी है?और पढ़ें

पेस्टल डे नाटा Pastel De Nata
02 / 05

पेस्टल डे नाटा (Pastel De Nata)

दुनिया की सबसे स्‍वादिष्‍ट मिठाई पुर्तगाल की पेस्टल डे नाटा (Pastel De Nata) चुनी गई थी। मशहूर फूड मैगजीन एटलस ने दुनिया की 50 सबसे स्वादिष्ट मिठाइयों में इस पुर्तगाली स्वीट को पहले नंबर पर रखा था।

अंडे से बनी पेस्ट्री
03 / 05

अंडे से बनी पेस्ट्री

पेस्टल डे नाटा को पुर्तगाली कस्‍टर्ड टार्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह एक पेस्‍ट्री है जो अंडे का उपयोग करके बनाई जाती है।

भिक्षुओं ने बनाई थी यह मिठाई
04 / 05

भिक्षुओं ने बनाई थी यह मिठाई

इस मिठाई के बारे में कहा जाता है कि करीब 300 साल पहले जोरोनिमोस मठ के कैथोलिक भ‍िक्षुओं ने इससे सबसे पहले बनाया।

मिठाई की खासियत
05 / 05

मिठाई की खासियत

इस मिठाई की खास बात ये है कि इसे दालचीनी के साथ परोसा जाता है। भारत में लोगों को भले ये बात अजीब लगे लेकिन पुर्तगाल के लोग इसके स्‍वाद के दीवाने हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited