सारी मिठाइयों की बाप है ये ये मिठाई, 300 साल पहले भिखारियों ने बनाई, कहलाती है दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मिठाई

World's tastiest Sweet: मिठाइयों का नाम सुनते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाए। भारत में तो एक से बढ़कर एक किस्म की मिठाई मिलती है। जलेबी, गुलाब जामुन से लेकर मोदक और मैसूर पाक तक, भारत में जितने राज्य हैं उतनी तरह की मिठाइयों का स्वाद है। कुछ मिठाइयां तो ऐसी हैं जो लगभग हर राज्य में खाई जाती हैं।

01 / 05
Share

दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मिठाई कौन सी है?

Most tasty Sweet in The World: भारत के अलावा दुनियाभर में मिठाइयां खाई और खिलाई जाती हैं। हर देश का अपना खास स्वीट डिश है। हर दिश का अपना अलग स्वाद। भारत की मिठाइयों का स्वाद तो पूरी दुनिया में फैला है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मिठाई का दर्जा किसे मिला है? दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मिठाई कौन सी है?

02 / 05
Share

पेस्टल डे नाटा (Pastel De Nata)

दुनिया की सबसे स्‍वादिष्‍ट मिठाई पुर्तगाल की पेस्टल डे नाटा (Pastel De Nata) चुनी गई थी। मशहूर फूड मैगजीन एटलस ने दुनिया की 50 सबसे स्वादिष्ट मिठाइयों में इस पुर्तगाली स्वीट को पहले नंबर पर रखा था।

03 / 05
Share

अंडे से बनी पेस्ट्री

पेस्टल डे नाटा को पुर्तगाली कस्‍टर्ड टार्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह एक पेस्‍ट्री है जो अंडे का उपयोग करके बनाई जाती है।

04 / 05
Share

भिक्षुओं ने बनाई थी यह मिठाई

इस मिठाई के बारे में कहा जाता है कि करीब 300 साल पहले जोरोनिमोस मठ के कैथोलिक भ‍िक्षुओं ने इससे सबसे पहले बनाया।

05 / 05
Share

मिठाई की खासियत

इस मिठाई की खास बात ये है कि इसे दालचीनी के साथ परोसा जाता है। भारत में लोगों को भले ये बात अजीब लगे लेकिन पुर्तगाल के लोग इसके स्‍वाद के दीवाने हैं।