हमेशा बड़े अफसर से ही पायजामे का नाड़ा खुलवाता था ये शख्स, शौक ऐसा कि यकीन करना मुश्किल

Maharaja Jagjit Singh: भारत पहले राजा रजवाड़ों का देश हुआ करता था। अंग्रेजी हुकूमत में भी भारत में कई ऐसी रियासतें थीं जहां राजशाही थी। भारत ने कई ऐसे राजा महाराजा देखे हैं जो ना सिर्फ अपनी विलासिता बल्कि अपने अजीबोगरीब शौक और शान-ओ-शौकत के लिए जाने जाते थे।

01 / 06
Share

कपूरथला के महाराज जगजीत सिंह

Jagjit Singh Lifestyle: महाराजा जगजीत सिंह कपूरथला रियासत के महाराज थे। जाहिर सी बात है कि वह अगर महाराज थे तो विलासिता भरा जीवन जीते ही होंगे। महाराज जगजीत सिंह जितनी लग्जरी लाइफ जीते थे उनके शौक उतने ही ज्यादा अजीब थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि जगजीत सिंह ऐसे महाराज थे जिन्होंने अपनी पायजामे का नाड़ा बांधने और खोलने के लिए एक गजेटेड अफसर रखा हुआ था। इस राजपत्रित अधिकारी को मोटी सैलरी पर रखा गया था।

02 / 06
Share

किताब में दावा

कपूरथला के महाराज जगजीत सिंह के दीवान रहे जरमनी दास ने अपनी किताब महाराजा में जगजीत सिंह के तमाम अजीब शौक का जिक्र किया है।

03 / 06
Share

नाड़ा खुलवाने के लिए रखा था अफसर

जरमनी दास ने अपनी बुक में लिखा है कि महाराजा जगजीत सिंह ने अपने पजामे का नाड़ा बंधवाने के लिए इंदर सिंह नाम के अधिकारी को नियुक्त किया था।

04 / 06
Share

हमेशा साथ रहते थे इंदर सिंह

इंदर सिंह 24 घंटे महाराज के साथ मौजूद रहते थे। महल हो या फिर कहीं और, इंदर सिंह अकसर महाराजा का नाड़ी बांधते-खोलते दिख जाते थे।

05 / 06
Share

क्या होता है गजेटेड ऑफिसर

आज की तारीख में गजेटेड ऑफिसर या राजपत्रित अधिकारी केंद्र सरकार के सभी विभागों में सबसे बड़े लेवल का अधिकारी होता है। गजेटेड ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी, पीएससी, एसएससी की परीक्षा क्वालिफाई करनी पड़ती है। उसके बाद कोई व्यक्ति गजेटेड ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाता है।

06 / 06
Share

की थी 6 शादियां

जगजीत सिंह ने 6 शादियां कीं, जिसमें उनकी दो बीवियां विदेशी थीं। महाराजा की विदेशी रानियां चेक और स्पेन से थीं।