सांपों के लिए काल हैं रसोई के ये मसाले, घर में घुसने की हिम्मत नहीं करते नागराज, जान लें रामबाण उपाय

How to get rid of Snakes : भारत में हर साल सर्प दंश से हजारों लोगों की मौत हो जाती है। लोग भरसक प्रयास करते हैं कि सांप बिच्छू जैसे जानवर उनसे दूर रहें, लेकिन वो पूरी तरह से अपना बचाव नहीं कर पाते हैं। सांपों से बचने के कई उपाय हैं जिन्हें आजमा कर सर्प दंश से होने वाली मौत के आंकड़ों को कम किया जा सकता है।

सांपों को घर से दूर रखेंगे ये मसाले
01 / 05

सांपों को घर से दूर रखेंगे ये मसाले

दुनिया भर में हर साल करीब सवा लाख लोगों की मौत सांप के काटने से होती है। इसमें से करीब आधी मौतें तो अकेले भारत में होती हैं। भारत में हर साल करीब दो लाख लोगों को सांप काटता है जिनमें से करीब 60 हजार लोगों की मौत हो जाती है। क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी रसोई में रखे मसाले से आप न सांपों को अपने घरों से दूर रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे:और पढ़ें

दालचीनी
02 / 05

दालचीनी

दालचीनी के पाउडर में सफेद सिरका मिलाकर घोल बना लें। फिर उस घोल से घर के चारों और स्प्रे कर दें। इस उपाय से सांप आपके घर से दूर ही रहेंगे।

काली मिर्च
03 / 05

काली मिर्च

काली मिर्च भी लगभग हर किसी के रसोई में होती है। नींबू के रस में काली मिर्च का पाउडर मिलाकर कमरे के कोने में फैला दें। इसकी गंध सांपों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती।

लहसुन का तेल
04 / 05

लहसुन का तेल

लहसुन को तेल में मिलाकर चौबीस घंटों के लिए रख दें। फिर लहसुन और तेल को घर के बाहर छिड़क दें। इस छिड़काव से सांप आपके घर से दूर ही रहेंगे।

पौधे
05 / 05

पौधे

बता दें कि इन मसालों के अलावा कुछ पौधे भी होते हैं जिनसे आप खतरनाक सांपों को अपने घर से दूर रख सकते हैं। अगर आप घर में या उसके आसपास कैक्टस, स्नेक प्लांट या तुलसी का पौधा लगाते हैं तो भी आप सांपों से बच सकते हैं। सांपों को इन पौधों की गंध बिल्कुल भी रास नहीं आती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited