कपूर खानदान की तरह चाइनीज की चटोरी नहीं हैं करीना, पटौदियों के यहां सैफ की बेगम के लिए बनता हैं ऐसा खाना
Kareena Kapoor Favourite Food: करीना कपूर बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री रही हैं। एक समय में वह बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं। शादी और दो बच्चे होने के बाद भी करीना फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीत रही हैं। क्या आप जानते हैं कि अपनी एक्टिंग से करोड़ों का दिल जीतने वाली करीना का दिल किस तरह का खाना जीत सकता है?
करीना कपूर खान
Kareena Kapoor: करीना ब़ॉलीवुड की सबसे बड़े और मशहूर कपूर खानदान से आती हैं। सैफ अली खान से शादी के बाद करीना के साथ हरियाणा का पटौदी परिवार भी जुड़ गया। नवाबों के परिवार में शादी के बाद करीना कपूर की जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं। हालांकि कुछ ऐसी चीजें हैं जो करीना को हमेशा से कपूर फैमिली के दूसरे सदस्यों से अलग करती रही हैं। ऐसी ही एक चीज है- खाना:
करीना का खान-पान
खाने पीने के मामले में करीना कपूर काफी चूजी हैं। वह अकसर अपनी पसंद का खाना या तो खुद बनाती हैं ये फिर अपने पर्सनल कुक से बनवाती हैं।
कपूर फैमिली और चाइनीज
हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि उनके परिवार में शुरू से सबको चाइनीज पसंद है। चाइनीज की तरफ उनका झुकाव भी रहा है।
चाइनीज की चटोरी नहीं हैं करीना
बकौल करीना चाइनीज की तरफ उनका झुकाव भले हो, लेकिन वह परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह इसकी चटोरी नहीं हैं।
देसी खाना
करीना कपूर ने बताया कि उन्हें खाने में देसी चीजें पसंद हैं। देसी चीजों में भी वह सबसे ज्यादा पंजाबी खाना पसंद करती हैं। उनके लिए घर में ऐसा ही खाना बनता है।
करीना का पसंदीदा व्यंजन
हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने खुलासा किया कि उन्हें कढ़ी चावल सबसे ज्यादा पसंद है। इसके अलावा छोले चावल या चने चावल भी उंगलियां चाट कर खाती हैं।
आखिर क्यों पैसा बहाकर बाली घूमने जाते हैं भारतीय, वजह जानकर खुदको नहीं पाओगे रोक
कारों के मामले में भी सलमान के डैडी हैं सलीम खान, खरीदी ये कार
IPL 2025 में कोहली नहीं इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है RCB
DIG की बेटी ने खुद की पहनाई पहचान, IPS बनने के लिए असिस्टेंट कमांडेंट की छोड़ी नौकरी
जब 8 साल पहले ऑक्शन में उतरे थे पंत, इन 3 टीमों के बीच छिड़ गई थी जंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited