ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS Officer, 1 रुपये सैलरी लेकर भी ऐसी गजब है लाइफस्टाइल.. पत्नी करती है ये वाली नौकरी

यूपीएससी क्लियर कर आईएएस-आईपीएस बनने की ख्वाहिश कई लोग रखते हैं। हालांकि कुछ ही होते हैं जो इस सपने को पूरा कर पाते हैं, ऐसे ही IAS अमित कटारिया भी हैं। जो भारत के सबसे अमीर आईएएस ऑफिसर हैं।

01 / 06
Share

भारत के सबसे अमीर IAS

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल डेप्युटेशन पर रहने वाले तो अब हाल ही में छत्तीसगढ़ कैडर में काम करने वाले IAS अमित कटारिया भारत के सबसे अमीर आईएएस ऑफिसर हैं। जिनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के चर्चे चारों ओर हैं।

02 / 06
Share

कभी लेते थे इतनी सैलरी

IAS अमित का 1 रुपये सैलरी लेने वाला फैसला काफी चर्चा में रहा था। हालांकि फिर भी वे भारत के सबसे अमीर आईएएस हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है।

03 / 06
Share

कितनी है संपत्ति

आईएएस अमित कटारिया की कुल संपत्ति करीब 8 करोड़ 90 लाख रुपये के आस पास है। और वहीं उनकी पत्नी भी बहुत ही अच्छी पायलेट की नौकरी करती हैं।

04 / 06
Share

कैसे हैं इतने अमीर

लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले अमित की संपत्ति केवल उनकी सैलरी से ही नहीं बल्कि परिवार के कारोबार से भी बनी है। उनके परिवार का दिल्ली एनसीआर में रियल एस्टेट का बहुत बड़ा कारोबार है।

05 / 06
Share

घूमने फिरने के शौकीन

अमित और उनके परिवार को घूमने फिरने का भी खूब शौक है। समाज के लिए अपने काम को लेकर अमित अक्सर चर्चा में रहते हैं।

06 / 06
Share

कितनी होती है सैलरी

एक आईएएस ऑफिसर की आम सैलरी करीब 50 से 60 हज़ार रुपये महीना होती है। वहीं ये बड़े पद पर 2 लाख भी हो सकती है।