इस एक्ट्रेस का हुआ सबसे ज्यादा बार तलाक, कभी 5 साल चली शादी तो कभी 8 महीने में ही हुआ डिवोर्स
Who is the Most divorced celebrity: दुनियाभर में तमाम सेलिब्रिटीज ऐसी हैं जो अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चित रही हैं। कुछ ने आजीवन शादी नहीं की तो किसी ने दर्जन भर शादियां रचाईं। वहीं कुछ शख्सियतें ऐसी रही हैं जिनकी शादियों से ज्यादा चर्चे उनके तलाक के रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बार तलाक किस अभिनेत्री का हुआ है?
सबसे अधिक बार तलाक लेने वाली एक्ट्रेस
कुछ लोगों के लिए शादी सात जन्मों का बंधन होता है तो कुछ लोगों को शादी बिल्कुल रास नहीं आई। ऐसी ही एक मशहूर अभिनेत्री हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा बार तलाक का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। इस अभिनेत्री ने सात लोगों से 8 बार शादी रचाई और हर बार तलाक ही हाथ लगा। किसी के साथ रिश्ता 5 साल चला तो किसी के साथ 8 महीने में ही तलाक की नौबत आ गई। साल 1996 में अपने आखिरी पति से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने फिर दोबारा कभी शादी नहीं की।
एलिजाबेथ टेलर
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम है एलिजाबेथ टेलर। सिल्वर स्क्रीन पर हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर ने ऐसा जादू चलाया कि आज भी दुनियाभर में उनके प्रशंसक नहीं भुला पाए हैं।
उथल-पुथल रही निजी जिंदगी
लेकिन जितना शानदार उनका फिल्मी करियर रहा, ठीक उसके उलट शादीशुदा जीवन बेहद उथल-पुथल भरा रहा है। उन्होंने 8 बार शादी की। एक्टर रिचर्ड बर्टन के साथ दो बार शादी हुई थी। दोनों बार तलाक हुआ।
8 महीने में हुआ पहला तलाक
एलिजाबेथ की पहली शादी डायरेक्टर निकी हिल्टन से हुई थी। 8 महीने तक ही यह रिश्ता चला। फिर एलिजाबेथ में एक्टर माइकल विल्डिंग का हाथ थामा लेकिन वहीं भी तलाक ही नसीब हुआ।
सातवें तलाक के बाद कभी नहीं की शादी
दूसरे तलाक के बाद उनके जीवन में पति के तौर पर एडी फिशर, जॉनी वार्नर, रिचर्ड बर्टन और लैरी फॉर्टेन्स्की आए, लेकिन कोई भी उनके साथ नहीं र पाया। आखिरी बार उन्होंने 1996 में लैरी फॉर्टेन्स्की को तलाक दिया। उसके बाद वह ताउम्र अकेले ही रहीं।
एक-दो नहीं बल्कि इतनी बार हनीमून मना चुकी हैं सोनाक्षी, गजब रोमांटिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद जी.. बेगम को लेकर यहां यहां किया सैर सपाटा
2024 में डेब्यू करने वाले पांच टेस्ट बल्लेबाज, एक ने तो खेली बड़ी पारी
बेडरूम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, जीवनसाथी से बढ़ सकता है तनाव
BTech कंप्यूटर साइंस के लिए यूपी का बेस्ट कॉलेज, Google में प्लेसमेंट के लिए मशहूर
टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है Follow-on नियम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited