अंबानी अडानी नहीं इस भारतीय के पास है दुनिया की सबसे महंगी शर्ट, कीमत इतनी कि खरीद लें चार घर

World's Most Expensive Shirt in India: शौक और शोहरत के लिए इंसान हर मुमकिन प्रयास करता है। कुछ लोग ऐसे काम करते हैं कि इतिहास में उनका नाम दर्ज हो जाता है। कुछ लोगों के शौक ऐसे होते हैं कि वो खुद इतिहास में दर्ज हो जाते हैं। ऐसा ही एक शौकीन भारतीय है जो पहनता है दुनिया की सबसे महंगी शर्ट।

कौन पहनता है दुनिया की सबसे महंगा शर्ट
01 / 07

कौन पहनता है दुनिया की सबसे महंगा शर्ट

ये शख्स ना तो मुकेश अंबानी जैसा बड़ा उद्योगपति है और ना ही गौतम अडानी की तरह धनकुबेर। दुनिया की सबसे महंगी शर्ट पहने वाले भारतीय का नाम है पंकज पारेख। पेशे से व्यवसायी और नेता पंकज मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पंकज अपनी शर्ट के कारण भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं। आइए जानते हैं कितने की है पंकज पारेख की दुनिया की सबसे महंगी शर्ट:और पढ़ें

पंकज पारेख
02 / 07

पंकज पारेख

'द मैन विद द गोल्डन शर्ट' के नाम से मशहूर पंकज पारेख का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guiness Book Of World Records) में दर्ज है।

रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
03 / 07

रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Guinness Book of World Records ने साल 2016 में पंकज पारेख की सोने से बनी शर्ट को दुनिया की सबसे महंगी शर्ट (most expensive gold shirt in the world) माना था।

41 किलोग्राम सोने की शर्ट
04 / 07

4.1 किलोग्राम सोने की शर्ट

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के मुताबिक करीब 4.1 किलोग्राम वजन वाली पूरी तरह सोने से ही बनी इस शर्ट की कीमत 1 अगस्त, 2014 को 98, 35, 099 रुपये आंकी गई थी।

आज इतनी है कीमत
05 / 07

आज इतनी है कीमत

अगर आज की बात करें तो सोने का भाव देखते हुए इस शर्ट की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।

बिजनेसमैन हैं पारेख
06 / 07

बिजनेसमैन हैं पारेख

स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले पारेख ने गारमेंट फेब्रिकेशन व्यवसाय के माध्यम से अपनी किस्मत बनाई।

राजनीति भी करते हैं पंकज
07 / 07

राजनीति भी करते हैं पंकज

बिजनेस के साथ ही पंकज पारेख राजनीति भी करते हैं। वह शरद पवार की पार्टी एनसीपी से जुड़े हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited