क्यों फिल्मी सितारों के सिर सवार है ग्रे डिवोर्स की भूत ! बुढ़ापे में Grey Divorce लील गई इन एक्टर्स की शादीशुदा जिंदगी

What is Grey Divorce: ऐश्वर्या राय संग तलाक (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan split rumors) की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने डिवोर्स (Divorce) का एक ऐसा पोस्ट लाइक कर दिया जिसके बाद लोग सोच में पड़ गए कि ये ग्रे डिवोर्स क्या होता है? क्या ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन से Grey Divorce लेने वाली हैं? किन फिल्मी सितारों ने लिया है ग्रे डिवोर्स? आखिर क्यों बढ़ रहा है ग्रे तलाक का चलन?

ग्रे डिवोर्स लेने वाले फिल्मी सितारे
01 / 05

ग्रे डिवोर्स लेने वाले फिल्मी सितारे

Bollywood Celebs Who opted Grey Divorce: 50 की उम्र के बाद तलाक या फिर लंबे समय तक शादीशुदा जिंदगी में रहकर जब कपल्स अलग होने का फैसला कर लेते हैं तो उसे ग्रे डिवोर्स कहा जाता है। ग्रे डिवोर्स में जिस इंसान के साथ आपने जीवन के कई साल गुजारे, सुख-दुख, खुशियां परेशानियां साथ झेली हों, उससे अलग होना पड़ता है। यह काफी ज्यादा परेशान करने वाला होता है। ग्रे डिवोर्स का अलगाव किसी सदमे की तरह होता है। आइए जानें किन फिल्मी सेलेब्स ने लिया है ग्रे डिवोर्स: और पढ़ें

कमल हासन - सारिका
02 / 05

कमल हासन - सारिका

कमल हासन 50 की उम्र में पत्नी सारिका से तलाक लिया था। दोनों करीब 20 सालों तक शादीशुदा रिश्ते में रहे। दोनों की दो बेटियां हैं- श्रुति और अक्षरा।

मलाइका अरोड़ा - अरबाज खान
03 / 05

मलाइका अरोड़ा - अरबाज खान

साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने 19 साल पुरानी शादी के रिश्ते को खत्म कर अपनी राहें जुदा कर ली थीं। ये तलाक भी ग्रे तलाक ही थी।

धनुष - सौंदर्या हसन
04 / 05

धनुष - सौंदर्या हसन

साउथ सुपरस्टार धनुष और सौंदर्या का तलाक Grey Divorce की ही श्रेणी में आता है। ये कपल 18 साल की शादी तो डिवोर्स नाम के हथौड़े से तोड़ चुका है।

आशीष विद्यार्थी
05 / 05

आशीष विद्यार्थी

आशीष विद्यार्थी ने साल 2023 में पत्नी पीलू से तलाक लिया था। तब आशीष की उम्र 60 साल थी। इस उम्र में ग्रे डिवोर्स लेने के बाद एक्टर ने दूसरी शादी रचा ली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited