करोड़ों की मालकिन होकर भी हर वक्त एक ही जैसे हार क्यों पहनती हैं नीता अंबानी, हरे रंग से बेटी-बहुओं का भी ऐसा खास है रिश्ता

नीता अंबानी के कपड़ों से लेकर ज्वेलरी की डिजाइन्स का मुकाबला नामुम्किन है, हालांकि अलग अलग डिजाइन्स में भी मिसेज अंबानी आमतौर पर हरे एमरल्ड मोतियों वाली ही ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। न केवल वे बल्कि उनकी बेटी-बहुएं भी हरी ज्वेलरी ही पहनती हैं, देखें आखिर अंबानियों का हरे रंग से क्या रिश्ता है, नीता अंबानी एमरल्ड के नेकलेस ही क्यों पहनती हैं।

अंबानी लेडीज की ज्वेलरी
01 / 06

अंबानी लेडीज की ज्वेलरी

अंबानी लेडीज की ज्वेलरी का कलेक्शन अक्सर सुर्खियां बटोरता है। नीता अंबानी से लेकर उनकी बेटी-बहुओं तक के पास शानदार गहनें हैं। लेकिन अक्सर देखने को मिलता है कि, अंबानी लेडीज ज्यादातर एक ही रंग की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं।

यही रंग होता है रिपीट
02 / 06

यही रंग होता है रिपीट

साड़ी से लेकर सूट-लहंगों तक के साथ भी अंबानी महिलाएं बस एक ही रंग की ज्वेलरी पहनती हैं। हरे रंग के एमरल्ड, तो पर्ल या कुंदन की हरी ज्वेलरी हर आउटफिट रंग गजब कंट्रास्ट लुक देती है।

क्यों पहनती हैं इसी रंग के गहनें
03 / 06

क्यों पहनती हैं इसी रंग के गहनें

गौरतलब है कि, करोड़ों की मालकिन क्यों हमेशा ही इस एक रंग के गहने ज्यादा से ज्यादा पहनती हैं। तो बता दें कि इसके पीछे पैसे नहीं बल्कि कई शॉकिंग वजह भी हैं।

ये है वजह
04 / 06

ये है वजह

हरे एमरल्ड कीमती तो होते ही हैं, लेकिन ये हर लुक के साथ एक रॉयल टच देते हैं और अलग से उभर कर आते हैं। वहीं ये रंग इंडियन स्किन टोन के साथ काफी अच्छा लगता है और त्वचा को खूब कॉम्पलीमेंट करता है।

हर वक्त होता है सूट
05 / 06

हर वक्त होता है सूट

वहीं हरा ऐसा रंग है कि, लगभग सारे ही रंग की आउटफिट्स के साथ बखूबी सूट करता है। खासतौर से ब्राइडल वाइब्रेंट लाल, गुलाबी, गोल्डन, पीले तो नीले के साथ तो हरा बेस्ट लगता है।

एवरग्रीन मास्टरपीस
06 / 06

एवरग्रीन मास्टरपीस

एमरल्ड या हरे पर्ल्स टाइमलेस होते हैं, जो रईसी, एलिगेंस का भी प्रतीक हैं। वहीं नीता अंबानी ये रंग इसलिए हमेशा पहनना पसंद करती होंगी क्योंकि हर ओकेजन पर ये रंग खिलता है। फॉर्मल साड़ी से लेकर शादी ब्याह तक के लहंगों तक के साथ मिसेज अंबानी ने इन्हें फ्लॉन्ट किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited