सेल्फी लेते वक्त Pout क्यों बना लेती हैं लड़कियां, क्या होता है पाउट बनाने का फायदा

Why Girls Make Pout: सोशल मीडिया में लोग अकसर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इनमें कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें अपनी सेल्फी पोस्ट करने का शौक होता है। बात जब सेल्फी की हो तो इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा सेल्फी पोस्ट करती हैं।

पाउट क्यों बनाती हैं लड़कियां
01 / 06

पाउट क्यों बनाती हैं लड़कियां?

सेल्फी मतलब होता है अपनी ही फोटो लेना। डुअल कैमरे वाले मोबाइल फोन्स युवाओं के बीच सेल्फी को बहुत ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है। यहां एक बात जो देखने को मिलती है वो ये है कि सेल्फी लेते वक्त ज्यादातर लड़कियां पाउट बना लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो ऐसा क्यों करती हैं?

लड़किया और पाउट
02 / 06

लड़किया और पाउट

सबसे पहले तो बता दें कि हर लड़की ऐसा नहीं करती। पाउट बनाना बस एक पॉपुलर स्टाइल बन चुका है। ये पोज़ मॉडलिंग और सेलिब्रिटी फोटोज़ से प्रेरित है, जो धीरे-धीरे आम हो गया।

सोशल मीडिया ट्रेंड
03 / 06

सोशल मीडिया ट्रेंड

लड़कियां सेल्फी लेते वक्त पाउट बनाने की आदत कई कारणों से डाल लेती हैं। इनमें से सबसे बड़ा कारण है सोशल मीडिया का ट्रेंड। लोग एक दूसरे की देखादेखी में भी पाउट बनाती हैं।

चेहरा दिखता है आकर्षक
04 / 06

चेहरा दिखता है आकर्षक

दूसरा कारण ये है कि पाउट बनाने से चेहरा ड्रामैटिक और आकर्षक लगता है। होंठ भरे-भरे दिखते हैं, और फोटो में एक खास स्टाइल आता है।

चेहरे की सिमेट्री
05 / 06

चेहरे की सिमेट्री

फेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाउट करने से चेहरे की सिमेट्री बेहतर दिखती है। सारे फीचर्स उभर कर दिखते हैं।

सेल्फ एक्सप्रेशन
06 / 06

सेल्फ एक्सप्रेशन

कुछ लोगों का मानना है कि पाउट करने से फोटो में वो ज्यादा कॉन्फिडेंट और प्लेफ़ुल नजर आते हैं। साइकलॉजी की मानें तो पाउट बनाना एक तरह का सेल्फ-एक्सप्रेशन भी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited