ऐश्वर्या क्यों है बच्चन परिवार की परफेक्ट बहू? ससुराल को स्‍वर्ग बनाती हैं घर की दुल्‍हनों की ये खूबियां

अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार अक्सर ही सुर्खियों में छाया रहता है। खासतौर से उनकी लाडली बहू ऐश्वर्या अपने काम तो पारिवारिक रिश्तों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। बेशक ही ऐश्वर्या बच्चन खानदान के लिए परफेक्ट बहू साबित हुई हैं। देखें ऐश्वर्या के वो गुण जो हर बहू में होने चाहिए, जो उनकी बेटी आराध्या को सीखने ही चाहिए।

01 / 05
Share

बच्चन परिवार

सादगी और संस्कारों का धनी पूरा बच्चन परिवार अपने आपसी रिश्तों के लिए काफी मशहूर है। जया-अमिताभ के साथ साथ उनकी बहू ऐश्वर्या ने भी परिवार के रीति रिवाजों के साथ खुद तो बखूबी ढाला है। बेशक ही ऐश्वर्या बच्चन परिवार के लिए एकदम परफेक्ट बहू है। और उनके ये गुण हर किसी को अपनाना ही चाहिए।और पढ़ें

02 / 05
Share

सास-ससुर का बहू संग रिश्ता

ऐश्वर्या का शादी के वक्त से ही ससुर अमिताभ संग लगाव वाला तो सास जया संग सम्मान वाला रिश्ता रहा है। ससुराल की इज्जत रखने में ऐश्वर्या ने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं हर लड़की का अपने सास ससुर के साथ ऐसा ही मां-बाप जैसा रिश्ता होना ही चाहिए।और पढ़ें

03 / 05
Share

परिवार के साथ काम

परिवार के लिए हर तीज, त्योहार तो मुश्किल की घड़ी में साथ रहने से लेकर अपने काम को भी पूरा वक्त देने तक ऐश्वर्या हर चीज काफी संतुलन के साथ करती हैं। इस तरह का बैलेंस हासिल करना वाकई काबिलियत तारीफ है।और पढ़ें

04 / 05
Share

पति-बच्ची की देख रेख

ऐश्वर्या ने हमेशा ही पति अभिषेक के काम को सपोर्ट किया है तथा सम्मान दिया है। वहीं उन्होने जिस ढंग से आराध्या की परवरिश की है वो भी गजब है। सादगी और संस्कारों के साथ बच्चों को आगे बढ़ाने की कला हर बहू में होनी चाहिए।और पढ़ें

05 / 05
Share

मायका ससुराल बराबर

ऐश्वर्या अपने मायके को भी उतनी ही महत्ता देती हैं जितनी की ससुराल को, और ये संतुलन समझना बहुत जरूरी है। हर बहू में ऐसे गुण होने चाहिए, जिससे ससुराल स्वर्ग बन सके। और पढ़ें